दमोह जिले के पथरिया कृषि उपज मंडी में सोमवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथि के रूप में पहुंचे जबेरा विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि सरकार ने बेटियों की हर जरूरत को पूरा करने का प्रण लिया है। जन्म से ही बेटी को लाड़ली लक्ष्मी बनाकर सशक्त किया गया है। 21 वर्ष की आयु होने पर विवाह के बाद जब वह अपने ससुराल जाएगी तो एक लाख 18 हजार रुपए अपने साथ लेकर जाएगी, जिससे उसे सास भी घी लगी रोटी खिलाएगी।
इस सामूहिक विवाह आयोजन में कुल 599 शादियां और 24 निकाह पढ़ाए गए। पथरिया विधानसभा का यह सातवां विवाह सम्मेलन है। इस आयोजन में संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, रहली विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और कार्यक्रम आयोजक, मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन मंत्री लखन पटेल विशेष रूप से शामिल हुए।
ये भी पढ़ें:
जैन तीर्थ क्षेत्र में घुसे संदिग्ध, सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारी, लोग हैरान; मामला क्या
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री लोधी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कभी बेटियों के विवाह नहीं कराए। लेकिन, भाजपा सरकार ने जन्म से लेकर बेटियों की पूरी जिम्मेदारी उठाई है। रहली विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि इस पुण्य कार्य में जिन लोगों ने सहयोग किया है, ईश्वर उनके परिवारों को हमेशा खुश रखेगा और उनके वैवाहिक व पारिवारिक जीवन में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी।
ये भी पढ़ें:
मई में भी तपिश नहीं, बारिश और आंधी ने गर्मी को किया फेल, कैसा रहेगा नौतपा
प्रदेश के पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल ने कहा कि पथरिया के वैवाहिक सम्मेलन का यह सातवां वर्ष है। अभी तक कुल साढ़े 6 हजार शादियां हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन मध्य प्रदेश में एक लाख शादियां हुईं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस वैवाहिक सम्मेलन के दौरान मंत्री लखन पटेल के बेटे लकी पटेल ने अपने समर्थकों के साथ फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया। बताते चलें कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन हो चुका है। दमोह विधानसभा का सामूहिक विवाह कार्यक्रम 14 मई को कृषि मंडी परिसर में आयोजित किया जाएगा।