{"_id":"67e7c3236bd7bea0fa0fda96","slug":"controversy-over-removal-of-religious-flag-damoh-news-c-1-1-noi1223-2776208-2025-03-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Damoh: धार्मिक ध्वज हटाने पर विवाद, नगर पालिका सीएमओ के चेहरे पर पोती कालिख, भाजपा और हिंदू संगठनों का विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh: धार्मिक ध्वज हटाने पर विवाद, नगर पालिका सीएमओ के चेहरे पर पोती कालिख, भाजपा और हिंदू संगठनों का विरोध
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Sat, 29 Mar 2025 05:51 PM IST
दमोह शहर के घंटाघर पर हिंदुओं द्वारा लगाए गए धार्मिक ध्वजों को नगर पालिका द्वारा हटाए जाने के प्रयास पर विवाद हो गया। शनिवार दोपहर हिंदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने घंटाघर पर नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ चक्काजाम कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने सीएमओ के आवास पर जाकर उनके मुंह पर कालिख पोत दी।
इधर, भाजपा और हिंदू संगठनों से जुड़े लोग घंटाघर पर प्रदर्शन कर सीएमओ के निलंबन की मांग करते रहे। सड़क जाम होने से आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही निकलने की अनुमति दी गई। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि तत्काल सीएमओ को सस्पेंड किया जाए, क्योंकि वह धर्म विरोधी हैं। इसके बाद सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसपी, कलेक्टर से मुलाकात कर सीएमओ प्रदीप शर्मा को तत्काल निलंबित करने व माफी मांगने की बात कही। करीब एक घंटे तक यह बैठक चली, जिसमें कलेक्टर और एसपी ने सरकार को प्रतिवेदन भेजने की बात कही। वहीं, सीएमओ प्रदीप शर्मा का फोन बंद होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका।
भाजपा नेता सतीश तिवारी ने कहा कि ऐसे लोग जो सनातन धर्म के विरोधी हैं, उनके खिलाफ हमारा विरोध जारी रहेगा। नवरात्रि शुरू होने वाली है, इसलिए शहर के घंटाघर पर हर साल की तरह इस साल भी सजावट की जा रही थी और धार्मिक ध्वज लगाए जा रहे थे। लेकिन, सीएमओ प्रदीप शर्मा ने कर्मचारियों को भेजकर धार्मिक ध्वज हटवाने का आदेश दिया। जब हमें इस बात की जानकारी मिली, तो हम मौके पर पहुंचे और विरोध किया। सकल हिंदू समाज के जिला अध्यक्ष कपिल सोनी ने कहा कि नवरात्रि के मौके पर घंटाघर पर की जा रही धार्मिक सजावट का सीएमओ ने विरोध किया था, इसलिए हम उनका विरोध कर रहे हैं।
सीएमओ के मुंह पर कालिख पोतने वाले अनुराग यादव और भाजपा नेता विवेक अग्रवाल ने कहा कि जो हिंदू धर्म के खिलाफ जाएगा, हम उसका इसी तरह मुंह काला करेंगे, जिस तरह हमने सीएमओ का किया है। इस दौरान घंटाघर पर भाजपा और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों का विरोध प्रदर्शन करीब डेढ़ घंटे तक चला। पुलिस की ओर से सीएसपी अभिषेक तिवारी लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन, संगठन का कहना था कि जब तक सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, वे अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे।
हिंदूवादी संगठनों की मांग- सीएमओ माफी मांगें
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अंजू खत्री ने बताया कि हम कलेक्टर से दो बिंदुओं पर बात करने आए थे। पहला, सीएमओ शर्मा सामूहिक रूप से माफी मांगें। दूसरा, उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने निलंबन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया है।
एसपी ने कहा- गलत संदेश फैला
एसपी श्रुतिकीर्ति सोमवंशी का कहना है कि कुछ गलत संदेश फैला है। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की जाएगी। यह घटना क्यों हुई और भविष्य में ऐसा न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। दोनों पक्षों से बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा।
जांच कर शासन को भेजेंगे प्रतिवेदन
कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि नवरात्रि से पहले घंटाघर पर शुक्रवार रात हिंदूवादी संगठनों द्वारा ध्वज लगाए जा रहा थे। नगर पालिका कर्मचारियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। कर्मचारियों का कहना था कि उन्होंने यह कार्रवाई सीएमओ के आदेश पर की। मामले में संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया गया है। संगठन को भी अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। 10 अप्रैल से पहले जांच पूरी कर वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।