पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में एक भी इंजन ठीक से नहीं चल पा रहा है। बीजेपी राज में पुलिस की एक नई दुकान खुल गई है, जो लोगों से जबरन पैसे वसूल रही है।
भंवर जितेंद्र सिंह ने अपने आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि जब सरकार में खुद बीजेपी के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा? उन्होंने कहा कि जब से डबल इंजन की सरकार आई है, तब से अपराधों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। चोरी, बलात्कार और पुलिस-प्रशासन द्वारा खुली लूट जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: Barmer: वाणी उत्सव में देशभर के कलाकार होंगे शामिल, लोक संगीत परंपरा को सहेजने की रूमा देवी फाउंडेशन की पहल
उन्होंने आरोप लगाया कि अब तो बिजली कनेक्शन लेने तक के लिए रिश्वत देनी पड़ रही है। उन्होंने कहा- ऐसा भ्रष्ट शासन मैंने पहले कभी नहीं देखा। भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा में बीजेपी सरकार की पोल खोलने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ जाति और धर्म की राजनीति कर रही है और समाज को बांटने के लिए अलग-अलग मुद्दे खड़े किए जा रहे हैं। जब जरूरत होती है तब बीजेपी नेताओं को अपने राजनीतिक फायदे के लिए जाति और धर्म की याद आती है।
उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि वर्षों पहले घोषित की गई ईआरसीपी योजना अब तक धरातल पर क्यों नहीं आई? उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी में लगी हुई है लेकिन जनता अब उनके झूठे वादों को पहचान चुकी है।
ये भी पढ़ें: Jalore News: करड़ा पुलिस पर दुकानदार से मारपीट और जबरन वसूली का आरोप, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग
भू-माफियाओं के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार को घेरने का काम किया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कई अहम मुद्दे उठाए हैं लेकिन बीजेपी के कुछ प्रभावशाली नेताओं की वजह से आम जनता को न्याय के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
साइबर ठगी को लेकर उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए लेकिन सरकार में अब एक नई दुकान चल पड़ी है, जिसमें साइबर ठगों से मिलकर निर्दोष लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने मांग की कि इस तरह की गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जाए।