दमोह जिला अस्पताल में भोपाल से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को बिना सूचना दिए अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को अस्पताल में कई खामियां मिलीं, जिन पर टीम ने नाराजगी जताई। वार्ड के अंदर मरीज अधिक और पलंग कम मिलने पर टीम असंतुष्ट हुई।
सबसे पहले टीम ओपीडी पहुंची, जहां गंभीर मरीजों के इलाज में उपयोग होने वाले उपकरण देखे। इस दौरान कमरे में रखे एक-एक डस्टबिन को खोलकर जांचा गया। इसके बाद टीम बरामदे में पहुंची, जहां बालकनी के पास नाली में पड़ा कचरा देखकर नाराजगी जताई। साथ ही वहां सही तरीके से सफाई न होने पर भी असंतोष व्यक्त किया।
सर्पदंश से जिले में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जिसकी शिकायत मृतकों के परिजनों ने की। अस्पताल में पाया गया कि सांप के काटने पर लगने वाला एंटीवेनम इंजेक्शन उपलब्ध ही नहीं है। पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की गई, और आईसीयू में पलंग की संख्या घटने पर भी असंतोष जताया गया।
बताया गया है कि जिला अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही को लेकर कई शिकायतें भोपाल स्तर तक पहुंची थीं, जिनके मद्देनजर टीम निरीक्षण के लिए दमोह पहुंची। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. राकेश राय से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं, टीम के सदस्यों से भी निरीक्षण के संबंध में बातचीत नहीं हो सकी, और वे अपने निरीक्षण में लगे रहे। जिस प्रकार भोपाल से आए अधिकारियों को जिला अस्पताल में खामियां मिली हैं, उससे लगता है कि आने वाले समय में सुधार की संभावना है।
Next Article
Followed