मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने मां पीतांबरा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। साथ ही मां बगलामुखी की पूजा अर्चना की। उसके पश्चात महाभारत कालीन वन खंडेश्वर महादेव का मंत्र उच्चारण द्वारा जल अभिषेक किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- अमरवाड़ा में दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से धड़ से अलग हो गई युवक की गर्दन
पूजा करने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं की समस्याएं और उनको कुछ सुझाव भी दिए। इसके साथ ही आगामी दिनों में भीषण गर्मी की शुरुआत होने वाली है। इसको देखते हुए सभी जिले के अस्पतालों को अलर्ट करने के लिए कहा, क्योंकि भीषण गर्मी में सबसे अधिक मरीज को परेशानी होती है। वहीं दतिया के सीएमएचओ को निर्देश दिए की। सभी सरकारी अस्पतालों में कूलर पंखे की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि कोई मरीज को परेशानी ना हो।
ये भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के नाम पर विधवा महिला से अभद्रता, दो पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला दतिया के बाद सीधे ग्वालियर के लिए रवाना हो गए है। वहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ऐंती पर्वत पर स्थित शनि मंदिर पर पहुंचकर भगवान शनिदेव के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। डिप्टी सीएम पूजा अर्चना करने के बाद सीधे ग्वालियर के लिए रवाना हुए। वाहन निजी कार्यक्रमों में दिन भर शामिल होंगे। वहीं, मुरैना में मुरैना सांसद से मंगल सिंह तोमर की बेटे की शादी समारोह में भी जाएंगे।