देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धासड़ में रविवार सुबह एक घटनाक्रम के चलते कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गांव के पास लगे मोबाइल टावर पर एक किशोरी के चढ़ जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 17–18 वर्षीय किशोरी सुबह के समय मोबाइल टावर पर चढ़ गई और कुछ देर तक नीचे उतरने से इनकार करती रही। स्थिति को देखते हुए आसपास के लोग चिंतित हो गए और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सतर्कता बरती गई। हालांकि, ग्रामीणों ने संयम बनाए रखते हुए शांति से किशोरी को समझाने का प्रयास जारी रखा।
बताया जा रहा है कि किशोरी करीब एक से दो घंटे तक टावर पर ही मौजूद रही। इस दौरान परिजन और ग्रामीण लगातार उसे सुरक्षित नीचे उतरने के लिए समझाते रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित युवक को भी मौके पर बुलाया गया, ताकि बातचीत के माध्यम से स्थिति को शांत किया जा सके।
पढे़ं: महाकाल दर्शन और सिंहस्थ को मिलेगी रफ्तार, दिसंबर 2026 तक तैयार होगी 46 किमी लंबी सिक्स लेन सड़क
लगातार संवाद और समझाइश के बाद किशोरी नीचे उतरने के लिए राजी हुई और सुरक्षित रूप से टावर से नीचे आ गई। इस बीच घटना की सूचना आपातकालीन सेवा 112 पर भी दी गई थी, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों और परिजनों की सूझबूझ से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ चुकी थी।
किशोरी के सुरक्षित नीचे उतरते ही ग्रामीणों और परिजनों ने राहत की सांस ली। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और किशोरी पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही है। इसके बाद परिजन उसे समझाइश देकर घर ले गए।
स्थानीय प्रशासन और समाज के जिम्मेदार लोगों ने ऐसे मामलों में संवाद, संयम और समय पर सूचना देने की अपील की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस घटनाक्रम में ग्रामीणों की सतर्कता और सहयोग से एक बड़ा हादसा टल गया, जो सराहनीय है।