Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Dewas News
›
police arrested the youths who were staying in Circuit House of Dewas claiming to be acquaintances of minister
{"_id":"6824bb24fffb536d1b0ec1c6","slug":"nahar-darwaza-police-arrested-the-youths-who-were-staying-in-the-circuit-house-of-dewas-claiming-to-be-acquaintances-of-the-minister-dewas-news-c-1-1-noi1389-2949567-2025-05-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dewas News: मंत्री का परिचित बताकर सर्किट हाउस पर ठहरे तीन लोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: मंत्री का परिचित बताकर सर्किट हाउस पर ठहरे तीन लोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: देवास ब्यूरो Updated Wed, 14 May 2025 10:41 PM IST
Link Copied
देवास की सर्किट हाउस में एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दमोह जिले के तीन युवकों ने खुद को मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का करीबी बताकर सर्किट हाउस में जबरन रुकने की कोशिश की। तीनों युवकों ने कर्मचारियों पर रौब झाड़ते हुए धमकी दी कि उन्हें सर्किट हाउस में रोकने का किसी को अधिकार नहीं है और जो मना करेगा, उसे देख लेंगे।
यह घटना तब सामने आई जब सर्किट हाउस में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी। तीनों आरोपी देवास स्थित सर्किट हाउस पहुंचे और अपने रसूख का झूठा प्रदर्शन करते हुए एक कमरा भी खुलवा लिया। पुलिस को जैसे ही इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उस समय तीनों युवक कर्मचारियों से बहस कर रहे थे। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कोई वैध पहचान पत्र या सरकारी आदेश प्रस्तुत नहीं किया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान हरिमोहन पटेल (42), देवेंद्र पटेल (32) और मनोज कुमार पटेल (40) के रूप में की है। ये तीनों दमोह जिले के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं और प्राथमिक जांच में यह पुष्टि हो चुकी है कि इनका मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से कोई संबंध नहीं है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 के तहत सरकारी पद का झूठा दावा करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और बुधवार को एसडीएम कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही अब यह भी जांच की जा रही है कि क्या इन युवकों ने पहले भी किसी अन्य स्थान पर इस तरह का धोखाधड़ी का प्रयास किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।