गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र के मनोहरपुरा गांव में 20 वर्षीय विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामूली विवाद का कारण गुटखा पाउच बना। घटना गुरुवार दोपहर की है जब रचना बाई ने अपने पति बंटी नायक को राजश्री गुटखा खरीदने से मना किया। दोनों के बीच विवाद हुआ, और रचना ने चेतावनी दी कि अगर बंटी गुटखा लेने गया, तो वह उसे जिंदा नहीं देख पाएगा।
बंटी ने इस धमकी को हल्के में लिया और गुटखा खरीदकर लौट आया। लेकिन घर पहुंचने पर उसे रचना फांसी के फंदे से लटकी मिली। घबराए बंटी ने तुरंत अपनी मां और पड़ोसियों को सूचना दी। परिजन रचना को आरोन सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां सुविधाएं नहीं मिलने के कारण उसे गुना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां रातभर चले उपचार के बावजूद शुक्रवार सुबह करीब 5:45 बजे रचना की मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है। लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि इतनी मामूली बात पर कोई आत्महत्या जैसा कदम उठा सकता है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।