गुना जिले के पन्हेटी गांव में 26 नवंबर को एक बुजुर्ग गल सिंह भील की मौत के बाद उपजा विवाद अब शांत होने की ओर है। इस विवाद के समाधान और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए गुरुवार को क्षेत्रीय प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बमौरी विधानसभा क्षेत्र स्थित पन्हेटी गांव का दौरा किया।
मंत्री ने मृतक गल सिंह भील के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और राज्य सरकार की ओर से 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने दूसरे पक्ष के बंजारा समाज के परिवारों से भी मुलाकात की और आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया। मंत्री ने बंजारा समाज को आश्वासन दिया कि उन्हें पूरा संरक्षण मिलेगा और उनकी पेयजल समस्या के समाधान के लिए तुरंत ट्यूबवेल खुदवाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।
यह घटना वन भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर शुरू हुई। 1 नवंबर को बंजारा समाज ने गल सिंह भील के साथ मारपीट की, जिससे उनकी 25 नवंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित भील समाज के लोगों ने बंजारा समाज के 12 घरों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद से पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी गांव में तैनात हैं। हालांकि बंजारा समाज के प्रभावित परिवारों में भय का माहौल बना हुआ है। प्रभारी मंत्री ने इन परिवारों के पुनर्वास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मंत्री ने दावा किया कि दोनों पक्ष अब शांति चाहते हैं, और प्रशासन इसके लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।