गुना शहर में एक बार फिर क्रूरता की पराकाष्ठा देखने को मिली है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स फीमेल डॉग पर लाठी मारकर उसे घायल करता है। इसके बाद उसे जमीन पर पटककर बुरी तरह घायल किया जाता है। क्रूरता यहीं नहीं रुकी, अंत में फीमेल डॉग को बाइक से बांधकर सड़कों पर घसीटते हुए ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इस लगातार क्रूरता को सहने वाली फीमेल डॉग की मौत हो गई है।
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के अनुसार, यह वीडियो गुना शहर के नयापुरा क्षेत्र का है। दावा किया जा रहा है कि यह घटना गुना विधायक के घर से कुछ ही दूरी पर हुई है, जहां मूक जानवर के साथ इस बर्बरता और क्रूरता को अंजाम दिया गया। वीडियो में एक शख्स लाठी लेकर आता है और फीमेल डॉग पर एक बार नहीं, बल्कि छह बार हमला करता है। फीमेल डॉग पूरी तरह असहाय हो जाती है। इसके बाद एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हमलावर डॉग पर बड़े पत्थर से हमला करते नजर आते हैं और उसे बांधकर कुछ दूर तक घसीटा गया। अंततः दो युवक अपनी स्कूटी पर फीमेल डॉग को बांधकर कई व्यस्ततम रास्तों से किसी सुनसान जगह की ओर ले जाते हैं। दावा किया जा रहा है कि इस घायल फीमेल डॉग ने कुछ समय बाद दम तोड़ दिया।
सोशल मीडिया पर इस वीभत्स वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कुछ लोग इसे निर्दोष बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि फीमेल डॉग ने इलाके में कई लोगों को काटकर घायल किया था। हालांकि, अमर उजाला इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि गुना शहर में डॉग के साथ बर्बरता का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले सुभाष कॉलोनी क्षेत्र में एक युवक ने डॉग को पटक-पटक कर मार डाला था, तब युवक की मानसिक हालत विक्षिप्त बताई गई थी। लेकिन इस बार के वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे लोग मानसिक रूप से पूरी तरह सामान्य नजर आ रहे हैं, जिन्होंने विक्षिप्त लोगों से भी ज्यादा बर्बरता के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। सोशल मीडिया पर यह तर्क दिया जा रहा है कि अगर फीमेल डॉग किसी को नुकसान पहुंचा रही थी, तो इसके लिए नगरीय निकाय या पशु चिकित्सालय से मदद ली जा सकती थी।