मध्यप्रदेश के गुना जिले के फतेहगढ़ इलाके में गुरुवार रात को एक सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। राजस्थान के नाहरगढ़ निवासी रामदयाल अपनी पत्नी सुशीला बाई के साथ ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे, जब उनका ट्रैक्टर कुम्हारी गांव के पास अनियंत्रित होकर पुलिया में पलट गया। इस हादसे में सुशीला बाई ट्रैक्टर के नीचे दब गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामदयाल घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, रामदयाल फतेहगढ़ इलाके के टीली गांव में बटाई पर खेती करते हैं और गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ खेत में हंकाई करने गए थे। देर रात करीब 9 बजे दोनों ट्रैक्टर से अपने घर नाहरगढ़ के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पुलिया में गिर गया। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और ट्रैक्टर को उठाकर महिला को निकालने की कोशिश की। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत कर सुशीला बाई को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।
एम्बुलेंस दोनों को फतेहगढ़ अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सुशीला बाई को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जबकि रामदयाल का इलाज अभी भी जारी है। हादसे में ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, और पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है।