उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से अगवा किए गए आर्यन को ग्वालियर पुलिस ने सकुशल खोज निकाला है। चार साल के मासूम का अपहरण कर किडनैपर उसे ग्वालियर ले आया था। यहां रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिनमें किडनैपर बच्चे के साथ दिखाई दिया। सुराग मिलते ही आगरा जीआरपी और आरपीएफ की टीम ग्वालियर पहुंची और ग्वालियर पुलिस के साथ मिलकर आर्यन की तलाश में जुट गई। मंगलवार को पड़ाव थाना पुलिस ने बच्चे को लक्ष्मणपुरा से बरामद कर लिया। इसके बाद आर्यन, उसके अपहरणकर्ता कोमल सिंह कुशवाह और उसकी पत्नी रानी को आगरा जीआरपी अपने साथ ले गई। कोमल ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को 14 साल हो चुके हैं और उसकी तीन बेटियां हैं। पत्नी रानी को वंश बढ़ाने की चाह थी। काफी इलाज के बाद भी बेटा नहीं हुआ तो आर्यन को अपने साथ ले आया।
ये भी पढ़ें:
हत्या से पहले राजा पर काला जादू, वो दो लोग कौन, जो बस में सोनम के साथ थे? जानें नए खुलासे
यह वारदात शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है। फुटपाथ पर रहने वाले परिवार का बेटा आर्यन अपनी मां सोनू देवी के सामने आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर खेल रहा था। इसी दौरान उसकी मां नहाने चली गई। लौटने पर उसने देखा कि आर्यन लापता है। तुरंत उसने इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी। आगरा जीआरपी को प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि हरे रंग की शर्ट और काली पैंट पहना हुआ एक युवक आर्यन का हाथ पकड़कर ले जा रहा है। उसके गले में काले रंग का दुपट्टा था। वह बच्चे को लेकर रेलवे ओवरब्रिज की ओर जाते हुए दिखा।
ये भी पढ़ें:
प्रदीप मिश्रा के भगवान पर बिगड़े बोल, 'मुच्छड़' कहकर बनाया मजाक; बवाल के बाद यह कहा
आगरा से आई टीमों ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इनमें आर्यन के साथ किडनैपर प्लेटफॉर्म नंबर 4 से लोको शेड की ओर जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद शहर के अन्य स्थानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिनमें आरोपी बच्चे को तानसेन रोड पर ले जाता नजर आया। पुलिस ने आरोपी और बच्चे की तस्वीरें आम नागरिकों को दिखाईं। लक्ष्मणपुरा इलाके के लोगों ने आरोपी को पहचान लिया। पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि करीब 250 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपी कोमल सिंह कुशवाह को लक्ष्मणपुरा से गिरफ्तार किया गया। बच्चा उसके घर पर खेलता हुआ मिला। कोमल ने स्वीकार किया कि वह शनिवार को किसी काम से आगरा गया था और स्टेशन पर बच्चे को अकेला देखकर अपने साथ ले आया। मामला आगरा का होने के कारण कोमल और उसकी पत्नी रानी को आगरा जीआरपी अपने साथ ले गई है।