{"_id":"68d55a6cf738cdd06c013a70","slug":"health-officer-receives-death-threat-when-will-you-give-me-15-lakh-rupees-if-you-dont-i-will-enter-your-flat-and-shoot-you-gwalior-news-c-1-1-noi1227-3447452-2025-09-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gwalior News: '15 लाख कब दोगे, नहीं तो फ्लैट में घुसकर गोली मारूंगा', स्वास्थ्य अधिकारी को मिली धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior News: '15 लाख कब दोगे, नहीं तो फ्लैट में घुसकर गोली मारूंगा', स्वास्थ्य अधिकारी को मिली धमकी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: ग्वालियर ब्यूरो Updated Fri, 26 Sep 2025 04:50 PM IST
Link Copied
ग्वालियर में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बदमाश जिले के स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) और उनके परिवार को धमकी देकर 15 लाख रुपये मांग रहे हैं। न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके लिए वे बाकायदा वाट्सअप पर मैसेज भेज रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि 7441135496 नंबर से डॉक्टर और उनकी पत्नी के मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज आए। धमकी देने वाले ने डीएचओ की पत्नी को लिखा - आज चार दिन हो गए। पैसे कब दे रही हो बताओ। नहीं देना है तो भी बताओ। क्योंकि आज से मिशन तैयार हो जाएगा। मुझे 15 लाख दो, नहीं तो फ्लैट में घुसकर गोली मारूंगा।
डीएचओ ने तत्काल एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव को फोन करके धमकी की जानकारी दी। बता दें कि डॉक्टर के पास अब तक 50 से ज्यादा धमकी भरे मैसेज आ चुके हैं। गोला का मंदिर क्षेत्र मे रहने वाले डॉक्टर मनोज कौरव जिले के स्वास्थ्य अधिकारी हैं। उनकी पत्नी सुनीता कौरव पास मे ही अपना पार्लर चलाती हैं।
सुबह 11 बजे डॉक्टर की पत्नी सुनीता के पास 7441135496 से धमकी भरा फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा था, तुम लोगों को मारने के लिए 11 लाख रुपए की सुपारी मिली है। 15 लाख दो तो हम कुछ नहीं करेंगे। 5 दिन का समय है। पैसे नहीं दिए तो बुरा समय चालू हो जाएगा। इसे मजाक मत समझो। इसके बाद सुनीता ने फोन काट दिया। उसके बाद 10 बार फोन और कई धमकी भरे मैसेज भेजे। धमकी देने वाले ने डॉक्टर और उनकी पत्नी के साथ बंदूक और पैसे की तस्वीरें भेजी और लिखा कि अगर 15 लाख रुपए नहीं दिए गए तो घर में घुसकर गोली मार दी जाएगी। डॉ. कौरव ने गोला का मंदिर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बावजूद धमकी भरे मैसेज नहीं रुके।
डॉक्टर की पत्नी क़ो फिर से सन्देश आना शुरू हो गए। इनमें लिखा आज चार दिन हो गए पैसे कब दे रही हो बताओ क्योंकि आज मिशन तैयार हो जायेगा। 15 लाख दे दो नहीं तो फ्लैट में घुसकर गोली मारेंगे.. मैं आज बाहर से लड़का बुलवा लूंगा और तुम्हारा काम चालू करवा दूंगा। दो दिन में पैसे रेडी रखो मैं फिर कॉल करूंगा। इसलिए बाद फिर उसने लिखा- आज मेरे लड़के आने वाले हैं। बोलो नहीं तो गलत हो जाएगा। पैसे लेकर अकेले आना है। अगर तुम किसी की बातों में आओगी तो अपना नुकसान समझो। जब कुछ गलत हो जाता है तब बाद में इंसान को अफसोस होता है। मैं कहता हूं कुछ न करना पड़े। इसके पहले आप मुझे 15 लाख दे दो। मुझे कोई चीज की जरूरत नहीं है। मुझे सिर्फ पैसा चाहिए नहीं तो मैं कुछ भी करूंगा। बताओ मैसेज में। अब लास्ट मैसेज है मेरा।
गोला का मंदिर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि पुलिस ने धमकी भरे कॉल-मैसेज करने वाले नंबर को ट्रेस किया तो वह भिंड के दबोह गांव निवासी युवक का निकला। टीम वहां गई लेकिन युवक घर पर नहीं मिला। उसके पिता से पूछताछ की गई जिनका कहना था कि उन्हें कुछ पता नहीं। आसपास के लोगों से भी पूछताछ के बावजूद अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला। धमकी देने वाला जल्द पकड़ा जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।