मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापना के विवाद के बीच अब भारतीय संविधान के मुख्य सलाहकार रहे बीएन राव यानी सर बेनेगल नरसिम्हा राव का नाम चर्चा में आ गया है। ग्वालियर में बीएन राव की मूर्ति लगाने को लेकर आज ठाठीपुर के नेहरू पार्क में भूमिपूजन कर दिया गया। आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स भूमिपूजन को रोकने पहुंचा, लेकिन तब तक भूमिपूजन हो चुका था।
वहीं रक्षक मोर्चा के संयोजक राजेंद्र पांडे ओर अनिल मिश्रा का कहना है आज भूमिपूजन किया गया है। जल्द मूर्ति की स्थापना की जाएंगी। वहीं, वो मानते है... संविधान किसी एक व्यक्ति की देन नहीं है। डॉ. आंबेडकर की भूमिका महत्वपूर्ण रही, लेकिन बीएन राव की भूमिका को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जब संविधान का निर्माण सभी ने मिलकर किया, तो सिर्फ एक व्यक्ति को ही ‘संविधान निर्माता’ क्यों कहा जाए?
ये भी पढ़ें- ओंकार पर्वत पर तेंदुए का आतंक, परिक्रमा मार्ग पर रेस्क्यू टीम अलर्ट, श्रद्धालुओं में दहशत
आपको बता दें कि ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था। उससे पहले 28-29 अगस्त की देर रात चीनोर तहसील में रातों-रात सामुदायिक भवन में आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी गई है। जिसे पुलिस 9 दिन में भी नही हटा सकी, जिसके बाद आज बीएन राव की मूर्ति स्थापना को लेकर भूमिपूजन नेहरू पार्क में कर दिया गया है। वहीं, पुलिस का कहना है.. किन लोगों ने बीएन राव की मूर्ति का भूमिपूजन किया है, परमिशन थी... या नहीं ये चेक किया जा रहा है।