मध्यप्रदेश की हरदा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने इन आरोपियों से करीब एक लाख रुपये कीमत के चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार आरोपी चोरी के मोबाइलों को पश्चिम बंगाल ले जाकर बेचते थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरोह के एक मुख्य आरोपी का रिमांड लिया है, एवं उसके बाकी साथियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- उपसरपंच ने आदिवासी महिला से प्रेम विवाह किया तो 10 गांवों की पंचायत ने ठोंका 1.30 लाख का जुर्माना
हरदा नगर की थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। सभी आरोपियों को शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फाइल वार्ड के पास पंप इंजन के करीब से गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए सभी आरोपी डेरे में रहते थे, जिससे उन पर कोई शक नहीं कर पाता था। आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये क़ीमत के 4 चोरी के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। इनका नेटवर्क पश्चिम बंगाल से जुड़ा होने की जानकारी सामने आई है। सभी आरोपी पारधी समुदाय से हैं, जो ट्रेन, बस, बाजार और भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों से मोबाइल फोन चुराते थे।
ये भी पढ़ें- हीटवेव का कहर! इंदौर में पारा 41 पार, अगले 3 दिन भारी!
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले के अनुसार ये लोग मोबाइल पश्चिम बंगाल निवासी रबीउल शेख को बेचते थे। जो उन्हें स्थानीय क्षेत्र में बेच देता था। इस गिरोह को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। जिसमें मुख्य आरोपी रवि सिलारे निवासी झिरी गुठानिया रहटगांव सहित उसके साथी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी मिलकर ट्रेन, बस, बाजार व जुलूस में वारदात को अंजाम देते थे। भीड़ भाड़ की जगह देखकर ये लोग मौका मिलते ही लोगों की जेब, बैग या पर्स से मोबाइल चोरी कर लेते थे। मुख्य आरोपी रवि सभी से चोरी के मोबाइल लेकर अपने पास जमा कर रखता था। इसके बाद पश्चिम बंगाल का रबिउल हरदा आकर रवि से मोबाइल खरीद लेता था। अब तक उसके पांच बार हरदा आकर मोबाइल खरीदने की बात सामने आई है। घटना के दिन भी वह चोरी के मोबाइल खरीदने के काम से हरदा आया हुआ था। इसके बैग से ही 4 मोबाइल जब्त किए गए हैं। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी रवि को रिमांड पर लिया है, और बाकी सभी को जेल भेज दिया गया है।