देशभर में युवाओं को सोशल मीडिया पर वायरल होने और रील बनाने का चस्का इस तरह से लगा है कि, इसके चक्कर में वे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सड़क या कोई सरकारी विभाग को भी इससे अछूता नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि इसको लेकर कई बार ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी की गई है। बावजूद इसके रील बनाने का यह नशा है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा मामला मध्य प्रदेश के हरदा जिले के आईटीआई कॉलेज का है। जहां कुछ छात्रों ने कॉलेज के भीतर ही बंदूक, बेल्ट और डंडों के साथ एक क्लास रूम के अंदर बैठकर रील बनाई। जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसको लेकर अब छात्र संगठन भी अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने भी ऐसे छात्रों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है। साथ ही उनके परिजनों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है।
पढ़ें: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी के दौरान एक साथ दिखे तीन बाघ, वायरल हुई फोटो
इधर, इस मामले को लेकर आईटीआई कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य शरद कुमार मालवीय का कहना है कि, रील बनाने वाले सभी छात्रों के माता पिता को कॉलेज बुलवाया गया था। सभी को एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि यदि उनका बेटा इस प्रकार की रील बनाता है, तो उनको सूचना दिए बगैर ही छात्र का नाम काट दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि एक साल पहले भी कॉलेज के बाहर कुछ छात्रों द्वारा रील बनाई गई थी। जिनके नाम हमने निरस्त कर दिए थे। हालांकि यह रील छात्रों ने लंच टाइम मे बनाई थी, इसलिए इसके बारे में किसी टीचर को पता नहीं था।