हरदा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस लाइन स्थित एक पुलिसकर्मी के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। घर का नकुचा तोड़कर घुसे चोरों ने अलमारी और लॉकर को तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस लाइन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- Panna News: बुजुर्ग आदिवासी दंपति मंत्री के कदमों में गिरे, जमीन बचाने की लगाई गुहार; दबंगों ने किया क्या था?
पुलिसकर्मी की गैरमौजूदगी में घर में घुसे चोर
पीड़ित महिला माही शर्मा ने बताया कि उनकी तबीयत खराब थी, जिसके कारण वे अपने परिवार के साथ डॉक्टर के पास गई हुई थीं। इसी दौरान चोरों ने घर का नकुचा तोड़कर भीतर प्रवेश कर लिया। जब वे वापस लौटीं तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी और लॉकर के गेट भी टूटे हुए मिले। उन्होंने बताया कि जेवरात दीवार के पास रखे हुए थे, जिन्हें चोर शायद देख नहीं पाए, वरना वह भी चोरी हो सकते थे।
पुलिस लाइन में पहले भी हो चुकी हैं चोरियां
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पुलिस लाइन परिसर में चोरी की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके सुरक्षा इंतजामों में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। लगातार हो रही वारदातों ने अब पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों में भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सवाल यह है कि जब पुलिसकर्मी खुद ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।
यह भी पढ़ें- Bhopal: नेता प्रतिपक्ष बोले-2023 विधानसभा चुनाव में 16 लाख वोटों का हुआ हेरफेर,इसलिए 27 सीटों में हारी कांग्रेस
एएसपी ने कहा- जल्द होगा खुलासा
घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी हरदा अमित मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी के घर चोरी का प्रयास हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और साइबर एक्सपर्ट की टीम को जांच में लगाया गया है। साथ ही कोतवाली थाने की एक स्पेशल टीम भी बनाई गई है, जो इस प्रकरण की तफ्तीश कर रही है। एएसपी ने बताया कि कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस का प्रयास है कि जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाए और आगे ऐसी वारदात न हो।