{"_id":"68305d5e8f7c1aa62101ab9f","slug":"painter-became-a-doctor-after-doing-mbbs-course-in-the-name-of-friend-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2980817-2025-05-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: पेंटर दोस्त के नाम पर MBBS कर बना डॉक्टर, उपचार के दौरान महिला की मौत से खुला राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: पेंटर दोस्त के नाम पर MBBS कर बना डॉक्टर, उपचार के दौरान महिला की मौत से खुला राज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर/कटनी Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Fri, 23 May 2025 09:08 PM IST
Link Copied
एक युवक ने डॉक्टर बनने की चाहत में आदिवासी वर्ग के पेंटर दोस्त के नाम व जाति का उपयोग करते हुए मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया। कोर्स करने के बाद उसी के नाम से निजी अस्पताल में नौकरी करने लगा। उपचार के दौरान दस माह पूर्व हुई महिला की मौत के मामले में जांच के दौरान पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि भंवरताल स्थित मार्बल सिटी हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला की उपचार के लिए 1 सितम्बर 2024 को भर्ती किया गया था। जिसके अगले दिन दो सितम्बर को मौत हो गई थी। मेडिकल फाइल देखने पर बेटे ने पाया था कि उपचार के दौरान आईसीयू वार्ड में रात को डॉ. बृजराज सिंह उईके की ड्यूटी थी। बेटे मनोज महावर ने उपचार के दौरान लापरवाही बरतने के कारण मां की मौत होने के संबंध में ओमती थाने में शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने शिकायत को विवेचना में लेकर जांच प्रारंभ की थी।
सीएसपी ओमती सोनू कुर्मी ने बताया कि पुलिस ने जांच में पाया कि बृजराज सिंह उईके एक पेंटर है। अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर की पहचान फोटो से उसने अपने दोस्त सतेन्द्र कुमार के रूप में की थी। मेडिकल सर्टिफिटेक जांच करने पर पाया किया कि सत्येन्द्र ने अपने दोस्त बृजलाल उइके के नाम व उसकी जाति के आधार पर नेता सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था। उसने साल 2018 में एमबीबीएस कोर्स पूरा किया था। इसके बाद से वह निजी अस्पताल में नौकरी कर रहा था। एमबीबीएस कोर्स करने के कारण उसके डॉक्टर होने पर किसी को शक नहीं हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व साजिश के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश प्रांरभ कर दी है।
दोस्त को मदद का वादा किया, फिर मुकरा
दरअसल सतेंद्र सिंह निषाद और बृजराज सिंह उईके दोनों ने आपस में दोस्त में हैं, जिन्होंने पढ़ाई 12वीं तक कटनी में की थी। अच्छे दोस्त होने के चलते उसने बृजराज की 10वी और 12वी के रिजल्ट लेते हुए उसके नाम का इस्तेमाल किया और बन गया MBBS डॉक्टर। हालांकि फर्जीवाड़े वाले इस डॉक्टर से नाइट ड्यूटी दौरान एक महिला के इलाज में लापरवाही हुई, जिसमें उसकी मौत हो गई। कटनी में रहने वाले ब्रजराज सिंह ने अपनी मार्कशीट दिखते हुए बताया कि इसी मार्कशीट का उपयोग उसके दोस्त ने करते हुए MBBS की डिग्री ली है। उसने मुझे मेरी मदद के बदले पैसे देने की बात कही थी लेकिन आज तक कोई मदद नहीं की। मेरी दोनों मार्कशीट, डिजिटल जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य डॉक्यूमेंट ले लिए थे। वो जबलपुर में मेरे नाम से डॉक्टर बन गया और मैं कटनी में घर चलाने के लिए पुताई का काम करता हूं। मुझसे पूछताछ फरवरी से शुरू हुई थी जो लगातार जारी है। मैेंने जांच टीम को सब कुछ जानकारी दे दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।