मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शनिवार को कटनी पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा के इशारे पर काम करने वाले अधिकारियों को आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) की चड्डी पहनने के लिए कह दिया।
दरअसल, भोपाल से मैहर जिले के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता उमंग सिंघार कटनी पहुंचे, जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी को जनता के लिए काम करना चाहिए। जो अधिकारी बीजेपी के पक्ष में काम करते हैं, उन्हें तो आरएसएस की चड्डी पहन लेनी चाहिए। मैं समझता हूं कि अधिकारियों को निष्पक्ष होकर जनता के काम करना चाहिए, जो नियम में भी है और संविधान में भी।
कल्याण तो मंत्रियों का हो रहा
वहीं, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण शिविरों पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि इन शिविरों में जनता का कल्याण नहीं हो रहा, कल्याण तो उनके मंत्रियों का हो रहा है। जांच में गाड़ियां और सोना उगल रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं से की चर्चा
जानकारी के मुताबिक, उमंग सिंघार ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं से चर्चा की, जहां अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला सहित महिला जिला अध्यक्ष रजनी वर्मा ने भी स्थानीय स्तर पर होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए विधानसभा पटल में स्थान नहीं मिलने की बात कही। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस को जमीनी स्तर पर और मजबूती से काम करने की सलाह देते हुए पूरे प्रोटोकॉल के साथ बाय रोड मैहर के लिए रवाना हो गए।