मध्यप्रदेश के कटनी जिले में तेज रफ्तार कार चालक ने सामने से आ रहे बाइक चालक को जोरदार टक्कर मारकर मौत के घाट उतर दिया है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी ब्रिज और माई जी नदी के बीच का बताया गया। यहां बाइक सवार सौरभ राय को शहर की ओर जा रहे कार चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
दरअसल पूरा मामला सोमवार की सुबह का बताया जा रहा है। रीठी के ग्राम खिरवा निवासी सौरभ राय निजी काम से आधारकांप आए हुए थे। यहां से लौटते वक्त खिरहनी ब्रिज से उतरते समय अचानक उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ा तभी समाने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्टर मार दी। टक्कर के बाद वो उछलकर दूर जा गिरे। हादसा देख आस पास के लोग दौड़कर मदद के लिए पहुंचे। उनको उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद घायल को मृत घोषित कर दिया।
खिरहनी चौकी प्रभारी महेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया रीठी निवासी सौरभ राय अपनी बाइक से कही जा रहे थे, तभी कार की टक्कर से हादसे को शिकार हो गए। हादसे में उसकी मौत हो गई। उनके पिता रामफल राय को जानकारी देते हुए 23 वर्षीय सौरभ का पोस्टमार्टम करवाया गया। आरोपी कार चालक को पकड़ लिया गया है। प्रकरण दर्ज करवाते हुए जांच शुरू कर दी गई है।