कटनी जिले के मंगलनगर क्षेत्र में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कबाड़ी की दुकान से भारी मात्रा में चोरी का रेलवे लोहा जब्त किया है। यह कार्रवाई करीब आठ घंटे तक चली, जिसमें RPF को करीब एक टन से अधिक वजन का संदिग्ध रेलवे लोहा बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार RPF प्रभारी महेश मीणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि डीज़ल शेड क्षेत्र में रेलवे का लोहा चोरी करते हुए दो महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने खुलासा किया कि वे लंबे समय से चोरी किया गया रेलवे का लोहा मंगलनगर स्थित केजीएन ट्रेडर्स नामक कबाड़ी की दुकान में बेच रही थीं।
महिलाओं की निशानदेही पर RPF टीम ने कबाड़ी शेख आकिब खान की दुकान पर छापा मारा। रेड के दौरान दुकान और परिसर में भारी मात्रा में संदिग्ध रेलवे लोहा मिला। इसके साथ ही लोहे से भरा एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की गई। बरामद लोहे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। इस संयुक्त कार्रवाई में RPF एनकेजे थाना, RPF कटनी थाना और क्राइम ब्रांच की टीमें भी शामिल रहीं। सभी जब्त सामग्री का मौके पर पंचनामा तैयार किया गया और ट्रक समेत लोहे को RPF थाने में सुरक्षित रखवाया गया है।
ये भी पढ़ें- कल का 'ब्लैक स्पॉट' कैसे बन गया 'रेड कारपेट'? देशभर में भोपाल-जबलपुर हाईवे की चर्चा, क्या है खास
RPF थाना प्रभारी महेश चंद्र मीना ने बताया कि फिलहाल रेलवे विभाग के अधिकारी यह परीक्षण कर रहे हैं कि जब्त किया गया लोहा रेलवे की संपत्ति है या नहीं। प्रारंभिक जांच में लोहा रेलवे का होने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि चोरी का रेलवे लोहा खरीदने और बेचने के आरोप में कबाड़ी शेख आकिब खान को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में आगे और गिरफ्तारियों की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।