मध्यप्रदेश में पिछले दिनों बुरहानपुर जिले से गुजर रही सेना के जवानों की एक विशेष ट्रेन के दौरान, सागफाटा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर डेटोनेटर लगाकर, विस्फोट करने के आरोपी गैंगमैन साबिर को बुधवार को आरपीएफ पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से एक बार फिर से आरपीएफ ने कोर्ट से आरोपी का रिमांड मांगा था, जिसके बाद मौजूद वकीलों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी का 5 दिन का रिमांड मंजूर किया है। बता दें कि इसके पहले भी आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार करते ही उसका तीन दिन का रिमांड लिया था, जो आज खत्म हुई थी। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ पुलिस को इस मामले में आरोपी से और भी पूछताछ करनी बाकी थी, जिसके चलते न्यायालय से दोबारा रिमांड मांगी गई थी।
सेंट्रल रेलवे के दिल्ली मुंबई रुट के सागफाटा रेलवे स्टेशन स्थित ट्रैक पर बीते 18 सितंबर को सेना के जवानों की ट्रेन गुजरने के दौरान विस्फोट होने की बात सामने आई थी। इस मामले की जांच रेलवे के साथ ही पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां कर रहीं थी। इस दौरान जांच के बाद सागफाटा स्टेशन के रेलवे गैंगमैन साबिर को आरपीएफ पुलिस ने पकड़ा था, जिसका खंडवा न्यायालय से 3 दिन का रिमांड लिया गया था।
बुधवार को खत्म हुई रिमांड की अवधि के बाद एक बार फिर से आरोपी को रेलवे मजिस्ट्रेट अभिषेक सोनी की कोर्ट में पेश किया गया। आरपीएफ पुलिस ने इस मामले में आरोपी साबिर से अभी तक की पूछताछ के बारे में कोर्ट को जानकारी दी। साथ ही आगे और भी पूछताछ करने के लिए न्यायालय से अतिरिक्त रिमांड की मांग की। इसी आधार पर न्यायालय ने आरोपी साबिर को एक अक्टूबर तक 5 दिन की रिमांड पर आरपीएफ पुलिस को सौंप दिया। हालांकि, आरपीएफ ने अभी तक साबिर से पूछताछ में क्या जानकारी मिली है, इस बारे में मीडिया से कोई जानकारी शेयर नहीं की।
बता दें कि, बुरहानपुर के सागफाटा रेलवे स्टेशन की पटरियों पर 18 सितंबर को रेलवे की आपात परिस्थितियों में काम आने वाले डेटोनेटर फटने के मामले में आरपीएफ ने सागफाटा रेलवे स्टेशन के एक मेट साबिर को गिरफ्तार किया था। साबिर सागफाटा रेलवे स्टेशन पर ही पदस्थ है और पास ही डोंगरगांव के शासकीय रेल आवास में रहता है। आरपीएफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 6/ 2024 3A RPUP एक्ट 1966 और 153 रेलवे एक्ट के तहत रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में साबिर पर अपराध दर्ज किया था, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा पुलिस ने इसे न्यायालय में पेश कर 25 सितंबर तक रिमांड पर लिया था। आरपीएफ पुलिस ने बुधवार को उसका मेडिकल टेस्ट कराने के बाद न्यायालय में पेश किया और दोबारा 5 दिन की रिमांड पर लिया है।