मध्यप्रदेश के खंडवा शहर के मूंदी रोड स्थित एक निजी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय ओपन सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को किया गया। जिले में पहली बार मध्य प्रदेश एड हॉक शतरंज संघ के निर्देशन में यह आयोजन करवाया जा रहा है। इस प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ खंडवा विधायक कंचन तनवे ने किया। इस दौरान उन्होंने खंडवा पहुंचे मेहमान खिलाड़ियों को कहा कि शतरंज एक ऐसा खेल है, जिसमें बुद्धि का विकास होता है। इसमें हार जीत के लिए अपना मन छोटा न करें। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इनके लिए यहां 300 टेबल भी लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान से रिश्ते खत्म करने की मांग, उलमा बोर्ड ने पहलगाम हमले के खिलाफ फतवा जारी किया
खंडवा में पहली बार श्री दादाजी धूनीवाले रैपिड रेटिंग मध्यप्रदेश चयन ओपन सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ शहर की भंडारी पब्लिक स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग की विशेष भागीदारी के चलते जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतियोगिता हेतु बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया है। इनके साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों और उच्च शिक्षा संस्थानों के द्वारा भी अपने यहां के बच्चों को प्रतियोगिता में हिस्सा दिलाया गया है। यही नहीं, शनिवार को इन खिलाड़ियों के साथ-साथ जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता भी अपने प्रतिस्पर्धी के साथ प्रतियोगिता में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें-
MP में सांसद, विधायकों को पुलिस करेगी सैल्यूट, PCC चीफ ने कहा-यह आदेश लोकतंत्र पर हमला, वर्दी का अपमान
कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक, कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। उसके बाद स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में जिले की मांधाता विधानसभा से विधायक नारायण पटेल भी शामिल हुए। जिन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये शुभकामनाएं भी दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, कार्यक्रम में महापौर अमृता यादव ने भी प्रतिभागियों का हौसला अफजाही करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता आपके लिए एक शुरुआत है, आगे चलकर आपको देश का नाम ऊंचा करना है। वहीं जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बच्चों के उज्ज्व भविष्य की कामना की।