देशभर के युवाओं में इन दिनों सेल्फी और सोशल मीडिया के लिए वीडियो रील बनाने का चस्का इस कदर परवान चढ़ा है कि इसके चक्कर में कई युवा तो कुछ ऐसे स्टंट कर गुजरते हैं, जिनसे खुद की जान पर तो बनी आती ही है, वहीं उनके आसपास के और भी कई लोगों की जान इससे खतरे में डाल सकती है। ऐसे ही एक मामले का वीडियो मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा सोशल मीडिया अकाउंट के लिए रील बनाने के चक्कर में नर्मदा नदी के पुल पर बनी रेलिंग पर बगैर किसी सुरक्षा संसाधन के चलता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे उसकी जान पर तो खतरा बना हुआ ही है, वहीं इसे देखकर यदि कोई अन्य युवा भी इस तरह का स्टंट करता है तो उनकी भी जान पर बन आएगी। हालांकि अमर उजाला की टीम ने जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तब इसमें मामला कुछ और ही निकला, और युवक मानसिक विक्षिप्त निकला है।
खरगोन जिले के मंडलेश्वर थाना अंतर्गत आने वाले नर्मदा नदी के पुल पर बनी रेलिंग से एक युवक के स्टंट करते हुए चलने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं, जिनके मुताबिक युवक सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए नर्मदा नदी के पुल पर रील बनाने को लेकर इस तरह का स्टंट अपनी जान जोखिम में डालते हुए कर रहा है। वहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग यूजर की अलग-अलग राय भी नजर आ रही है। यह वायरल वीडियो किसी बाइक सवार द्वारा बनाया दिख रहा है जो कि रास्ते से गुजरते समय पहले तो युवक का वीडियो बनाता है, जिसके बाद इस बाइक सवार का एक साथी बाइक से उतरकर धीरे से स्टंट कर रहे युवक के पास जाता है, और उसे पकड़कर सुरक्षित रेलिंग से नीचे उतार लेता है।
यह निकला वायरल वीडियो की पड़ताल में
अमर उजाला की पड़ताल में यह वायरल वीडियो खरगोन जिले के मंडलेश्वर थाना अंतर्गत का निकला है, जिसको लेकर जब मंडलेश्वर थाना प्रभारी दीपक यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह वायरल वीडियो मंगलवार का है, जो कि मंडलेश्वर थाना के पुलिस जवानों के द्वारा ही बनाया गया था। वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें भी थाने पर सूचना मिली थी कि एक युवक पुल पर बनी रेलिंग पर चल रहा है, जिसको लेकर जवान वहां पहुंचे थे, और उन्होंने ही उस युवक को देखकर उसे सुरक्षित नीचे उतारा और उसे थाने तक लेकर आए थे। इसके बाद जब युवक विकास के परिजनों को तलाश कर बुलाया गया, तब उन्होंने बताया कि विकास मानसिक विक्षिप्त है, और वह सुबह से ही घर से कहीं लापता था, जिसको लेकर वह खुद भी उसे सुबह से तलाश कर रहे थे। फिलहाल युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर उसके घर भिजवा दिया गया है और यह मामला रील बनाने जैसा नहीं है।
नर्मदा के पुल की रेलिंग पर स्टंट करने का वीडियो हो रहा वायरल- फोटो : credit
नर्मदा के पुल की रेलिंग पर स्टंट करने का वीडियो हो रहा वायरल- फोटो : credit
नर्मदा के पुल की रेलिंग पर स्टंट करने का वीडियो हो रहा वायरल- फोटो : credit