मध्यप्रदेश से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं खरगोन जिले के कसरावद क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सचिन यादव गुरुवार को अपने गृह ग्राम बोरावां में आमजनों, किसानों और कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान विधायक सचिन यादव ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों से आए हुए आम लोगों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी, जिसके बाद विधायक यादव ने उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को कॉल लगाकर समाधान को लेकर चर्चा भी की।
इस दौरान पूर्व मंत्री और विधायक सचिन यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि बीते दिसम्बर माह में विधानसभा की कार्यवाही के चलते वे भोपाल में व्यस्त थे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उन्हें अपनी समस्याओं से समय-समय पर अवगत कराया जा रहा था, जिसको लेकर अभी उन्होंने क्षेत्र के लोगों की सभी समस्याओं का त्वरित समाधान किया है। वहीं, सचिन यादव ने किसानों को लेकर बताया कि इस समय हमारे अन्नदाता किसान बहुत ही चिंतित हैं।खासकर उन्हें अपनी उपज के लिए समय पर उर्वरक तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर हमारे द्वारा विधानसभा में उनकी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया गया था। इसके साथ ही बीजेपी के राज में प्रदेश में लगातार बड़ रही महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दों को भी हमने विधानसभा में उठाया है। यहां महंगाई इतनी अधिक हो चुकी है कि आज किसानों को उनकी उपज के वाजिब दाम तक भी सरकार नहीं दे पा रही है, जिसको लेकर भी हमारी लड़ाई लगातार जारी है।
बता दें कि हाल ही में मध्यप्रदेश का विधानसभा सत्र समाप्त हुआ है, जिसमें कसरावद विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने किसानों की समस्या को उठाया था और फसलों की बोवनी के समय प्रदेश भर में व्याप्त खाद के संकट को लेकर विधानसभा में हल्ला भी किया गया था। यही नहीं इस मुद्दे पर विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की थी।