मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद रोड पर बुधवार को एक यात्री बस और ट्राले की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार चार यात्री घायल हो गए। वहीं, ट्राला चालक की वाहन में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई, करीब आधे घंटे तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग रही। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्राला चालक घने कोहरे में एक बैलगाड़ी को बचाने के प्रयास में बस से टकरा गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही मेनगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों की मदद की। पुलिस ने मार्ग पर लगे जाम को भी क्लियर करवाया।
जानकारी के अनुसार, निजी कंपनी की चार्टर्ड बस खरगोन से इंदौर की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे श्री गुरुकृपा ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्राले से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में खजुरी राजगढ़ निवासी ट्राला चालक नारायण की मौत हो गई, जिसे क्रेन की मदद से बस को हटाकर बाहर निकाला गया। वहीं, बस में सवार चार यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एक की हालत गंभीर
अस्पताल स्थित पुलिस चौकी प्रभारी गटाराम ने बताया कि निमगुल के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। चार घायल मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और एक की मौत हो चुकी है। जिला अस्पताल खरगोन के डॉक्टर रेहान खान ने बताया कि एक मरीज के सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। उसका सीटी स्कैन भी करवाया जाएगा। बाकी तीन मरीजों को सामान्य चोटें आई हैं, वे खतरे से बाहर हैं।