{"_id":"66d4784f68b2716f2900be35","slug":"khargone-kahar-community-submitted-a-memorandum-to-sp-in-the-case-of-death-of-a-newborn-in-the-hospital-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2059076-2024-09-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khargone: नवजात की मौत मामले में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, एसपी को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone: नवजात की मौत मामले में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, एसपी को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 01 Sep 2024 09:57 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के खरगोन जिला अस्पताल में बीते 3 दिन पहले मेटरनिटी वार्ड में जन्मे दो दिन के नवजात की मौत का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। इसको लेकर अब पीड़ित परिवार के समर्थन में उतरते हुए, जिले के कहार समाज के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी खरगोन से मुलाकात की है, और नवजात की मौत इलाज के अभाव में होने का आरोप लगाया है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दोषी स्वास्थ्य कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि समाजजन को पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पहले ही एक जांच दल गठित कर दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
खरगोन के जिला अस्पताल में हुई नवजात की मौत के मामले में खरगोन एसपी धर्मराज मीना से मुलाकात करने पहुंचे कहार समाज के नरेंद्र वर्मा, मनोज वर्मा, रवि वर्मा आदि ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में उनके समाज की मनीषा पति अजय वर्मा ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। दूसरे दिन बुधवार की शाम को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर बच्चे को वार्ड में मौजूद डॉक्टर ने उन्हें एसएनसीयू में भर्ती कराने भेज दिया था। हालांकि वहां मौजूद महिला चिकित्सक ने बच्चे की हालत गंभीर होने के बावजूद समय पर उसका उपचार शुरू ही नहीं किया। इसके चलते बालक ने करीब घंटे भर बाद दम तोड़ दिया। उन्होंने एसपी को समाज की तरफ से एक ज्ञापन देकर मांग भी की। इस मामले में संबंधित लापरवाह स्टॉफ पर कार्रवाई की जाना चाहिए ताकि आगे किसी अन्य मरीज या नवजात की लापरवाही के चलते जान न जाए।
समाजजन बोले- कलेक्टर और एसपी को दिया है ज्ञापन
इधर जिला एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे कहार समाज के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने बताया कि हमने अपनी मांगों को लेकर पहले जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है, और अब जिले के एसपी साहब को ज्ञापन देने आए हैं। इसमें हमारी मांग है कि समाज के इंदिरा नगर की रहने वाली एक महिला ने 27 तारीख को अस्पताल में एक बालक को जन्म दिया था, लेकिन 28 तारीख को उसकी तबीयत खराब होने पर उसे आईसीयू में लेकर गए। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने इमरजेंसी ड्यूटी का बोलकर उसे भर्ती करने से मना कर दिया। उन्हें 1 घंटे बाद मिलने का कहा गया। इतनी देर में बालक की मृत्यु हो गई। इसके बाद भी ड्यूटी डॉक्टर रात के करीब दो-तीन बजे तक भी हम लोगों से नहीं मिली। इसको लेकर हम जिला अस्पताल के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।
एसपी बोले जांच दल की रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि जिला कलेक्टर और हम लोग अस्पताल का दौरा करने गए थे, तब वहां मौजूद कहार समाज के लोगों ने अस्पताल में उनके बालक की मौत का मामला बताया था। उसी को लेकर समाज के लोग आज ज्ञापन देने भी आए थे। इस पर उन्हें बताया गया कि इसको लेकर पहले ही एक जांच दल गठित कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद जिला कलेक्टर द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।