प्रदेश भर में इन दिनों इंदौर की एक युवती का दूसरे धर्म के युवक से विवाह करने के लिए दिया हुआ आवेदन चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, मामला जबलपुर का है और युवती ने दूसरे धर्म के युवक के साथ अपने विवाह के लिए जबलपुर स्थित कलेक्ट्रेट ऑफिस में ही आवेदन दिया है, जिसके बाद कलेक्ट्रेट से इस विवाह को लेकर आमजन से आपत्ति संबंधी नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इसके बाद से ही अचानक यह पूरा मामला चर्चा में आया तो वहीं इसको लेकर हैदराबाद के कट्टर छवि के नेता टी राजा भी बयान बाजी कर चुके हैं।
इसी बीच अब प्रदेश भर से युवती के समाज से जुड़े, राठौड़ समाज के लोगों ने इस पर आपत्ति लेते हुए, अपने-अपने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। वहीं, खरगोन के राठौड़ समाज में भी इस विवाह को लेकर खासा आक्रोश नजर आया और समाजजन ने मंगलवार को अपना आपत्ति पत्र रूपी ज्ञापन जिला कलेक्टर को देकर इस विवाह को रोकने की मांग की है।
राठौर समाज की एक युवती ने जबलपुर कलेक्ट्रेट में दूसरे धर्म के युवक से विवाह को लेकर आवेदन दिया है। यह विवाह 12 नवंबर को होने वाला है। इस विवाह को लेकर समूचे देश में बवाल मचा हुआ है। खरगोन जिले में भी युवती के समाजजनों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। मंगलवार को हिंदू संगठन पदाधिकारियों के साथ ही युवती के समाजजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर इस विवाह से एतराज जताया है।
विवाह की लिए आवेदन देने वाली युवती के समाजजनों का कहना है कि युवक हसनैन अंसारी निवासी जबलपुर मुस्लिम समुदाय से आता है। उसने समाज की बेटी का अपहरण कर जबरन कैद कर रखा है, उसे मुक्त कराया जाए। यही नहीं, समाजजनों ने यह भी कहा कि उसने 12 नवंबर को विवाह के लिए आवेदन दिया है, जिससे युवती के माता-पिता और समाजजन आहत हैं। इस मामले में पुलिस भी सहयोग नहीं कर रही है। समाजजनों ने चेतावनी दी है कि यदि यह विवाह होता है तो उग्र आंदोलन करेंगे।

खरगोन में राठौर समाजजन जिला कलेक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

खरगोन में राठौर समाज जन जिला कलेक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन