मध्य प्रदेश के खंडवा में गुरुवार देर रात निकाले जा रहे एक मशाल जुलूस के दौरान हादसा हो गया। अचानक कुछ मशालों के भभकने से बड़ी संख्या में लोग झुलस गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान कई लोग गिरने से भी घायल हो गए। हालांकि, गनीमत रही कि घटना के समय मौके पर मौजूद पुलिस अमले की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया और तुरंत ही हालात पर काबू पाया गया। घटना के बाद तुरंत एसपी मनोज राय, एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर, राजेश रघुवंशी और जिले का पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित कराया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान मशाल जुलूस में हादसा
बताया जा रहा है कि नगर के एक संगठन राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम बड़ा बम क्षेत्र में रखा गया था, जिसके बाद एक मशाल जुलूस भी निकाला गया। जुलूस के समापन के समय कुछ लोगों के हाथों में रखी मशालें धक्का-मुक्की में उलट-पुलट हो गईं, जिससे उनमें मौजूद तेल और बुरादा भभक उठा और आग का बड़ा गोला बन गया। इससे वहां मौजूद लोगों के चेहरे और हाथ झुलस गए। हादसे से जुड़े कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि मशालों के भभकने से आग का गोला निकला और उसकी चपेट में आकर कई लोग झुलस गए। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
भगदड़ में भी लोग घायल हुए
घटना के बाद आसपास मौजूद लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े और बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग से महिलाएं और बच्चे झुलसने के कारण तड़पते हुए नजर आए। जिला प्रशासन के अनुसार हादसे में 30 से अधिक लोग झुलस गए है, जिनमें से 18 को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि 12 का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
सभी घायल खतरे से बाहर
खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि यह घटना मशाल उलटी होने के कारण हुई। मशालों में भरे तेल और बुरादे के भभकने से आसपास खड़े लोग झुलस गए। सभी घायल की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।