मैहर में धर्म छिपाकर युवती से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता अक्सर अपने मामा के घर ग्राम श्यामनगर पटियन टोला जाया करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान पास के ग्राम कुलगढ़ी निवासी युवक से हुई। युवक ने खुद को सोनू चौधरी बताकर युवती से दोस्ती की, जबकि उसका असली नाम सोनू खान है जब हकीकत सामने आई तो आंखें खुली की खुली रह गईं और फिर मामले की शिकायत की गई।
ये भी पढ़ें- चेक बाउंस मामले में सीआरपीसी के तहत पीड़ित को जाना था मुआवजा, हाईकोर्ट ने मानी न्यायालय की गलती
पीड़िता का आरोप है कि 5 सितंबर को आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे मैहर बुलाया और विष्णु सागर बस स्टैंड के पास सुनसान जगह पर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद 8 सितंबर को आरोपी ने उसे बुर्का पहनाकर कोर्ट ले जाकर शादी करने की कोशिश की। इसके बाद हकीकत सामने आई तो मामले की शिकायत की गई है।
असलियत सामने आने पर बढ़ा दबाव
युवती के विरोध करने और आरोपी की असलियत सामने आने पर युवक ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला और जान से मारने की धमकी दी। घटना से डरी-सहमी पीड़िता ने आखिरकार अपनी चाची को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजनों के साथ थाने पहुंचकर उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- पुलिस ने पकड़ा 'साइको किलर', दो हत्याओं का खुलासा, डायरी में तीन और नाम थे दर्ज
पुलिस की कार्रवाई
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायालय में पेश किया गया है। सीएसपी मैहर महेंद्र सिंह ने बताया कि एक आवेदन कोतवाली थाना में युवती द्वारा दिया गया है, जिसमें कुलगढ़ी निवासी सोनू खान द्वारा हिंदू लड़का बनकर कई साल तक संपर्क रखा और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब शादी करने का मामला सामने आया तो युवक की हकीकत सामने आई जिसके बाद कोतवाली थाना में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है और हर पहलू पर बारीकी से छानबीन की जा रही है।
Next Article
Followed