नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर विधानसभा में किसानों की नाराजगी सामने आई है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मूंग खरीदी के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किए जाने से आक्रोशित किसानों ने कांग्रेस के साथ मिलकर जन जागरण रैली निकाली और विरोध स्वरूप सभा का आयोजन किया।
आठ गांवों के किसानों ने मिलकर निकाली रैली
जन जागरण रैली में सोनतलाई, बिछुआ, गवाड़ी, मरोड़ा, खापानाला, रामपुर गुर्रा और केसला गांवों के कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए। किसानों ने ट्रैक्टर रैली भी निकाली और सरकार से मूंग की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग की।
हजारों एकड़ में मूंग की फसल, लेकिन सरकार चुप
किसान नेता राकेश मालवीय ने बताया कि इस बार किसानों ने हजारों एकड़ में मूंग की फसल बोई है और कुछ ही दिनों में फसल की कटाई शुरू हो जाएगी। किसानों की पूरी कमाई इस फसल पर टिकी है, लेकिन सरकार ने अभी तक मूंग खरीदी की प्रक्रिया शुरू नहीं की, जिससे किसानों में भारी निराशा है।
यह भी पढ़ें: सोनम को खोजने के नाम पर सड़कों के दोनों तरफ झाडि़यां काटती रही पुलिस
समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं हुई तो होगा बड़ा नुकसान
किसानों ने चेताया कि यदि सरकार मूंग की खरीदी नहीं करती है, तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। अगली फसल की बोवनी के लिए भी किसान कर्ज में डूब सकते हैं और साहूकारों से ऊंचे ब्याज पर कर्ज लेना पड़ सकता है। कांग्रेस नेता रामभरोस चोरे ने कहा कि किसानों को हर साल किसी न किसी कारण से नुकसान उठाना पड़ता है, कभी अधिक बारिश, कभी फसल की बीमारी। ऐसे में मूंग एकमात्र ऐसी फसल है जिससे थोड़ी बहुत भरपाई हो पाती है, लेकिन इस बार सरकार की उदासीनता से किसानों को एक और बड़ा झटका लग सकता है। किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने जल्द ही मूंग खरीदी के रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किए, तो वे और उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने सरकार से तुरंत हस्तक्षेप कर किसानों को राहत देने की मांग की।