मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार को नीमच में वोट अधिकार सत्याग्रह रैली व सभा में शामिल हुए। इस दौरान जब पीसीसी चीफ का काफिला गुजर रहा था, तभी भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और उनमें से किसी ने पटवारी पर स्याही फेंकने का प्रयास किया, जो पीसीसी चीफ पर न जाते हुए सुरक्षा घेरे में तैनात टीआई सौरभ शर्मा की वर्दी पर जा लगी। नीमच कलेक्टर दफ्तर घेरने का कार्यक्रम भी तय किया गया था, पर पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व बेरिकेट्स के कारण बाहर ही रोक दिया और कलेक्टर दफ्तर का घेराव नहीं कर पाए।
जीतू पटवारी का पुलता जलाया
राहुल गांधी की पीएम नरेंद्र मोदी की माताजी के बारे में कथित टिप्पणी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं पर शराब पीने के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को घेर रही है। एक सितंबर को नीमच में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। शहर के फोर जीरो चौराहे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा हाथ में लेकर हाय, हाय व राहुल गांधी चोर है.. जैसे नारें लगाए। कुछ देर बाद पटवारी का पुतला जलाया और जलते हुए पुतलें पर जूतें चप्पलें मारी।
ये भी पढ़ें- MP News: रीवा की बेटी आयुषी वर्मा बनेंगी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, भाई का अधूरा सपना बहन ने पूरा किया
'...तब स्वागत-सत्कार स्वीकार करेंगे'
पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार नशे के कारोबार वालों को सपोर्ट कर रही है। मैं नशे के खिलाफ बात करता हूं, तो भाजपा और सरकार के लोग मुझे काले झंडे दिखाते हैं। मैं किसान का बेटा हूं। किसान का बेटा खून के अंतिम बूंद तक किसान की रक्षा करेगा। नयागांव टोल बेरियर पर अवैध वसूली हो रही है। वहीं, सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि जैसे ही नरेंद्र मोदी सत्ता में बैठे, पांच राज्यों की सरकार गिरा दी। पटवारी ने फूल-माला पहनने से इनकार कर दिया, कहा कि स्वागत सत्कार आंदोलन में नहीं होते हैं। 2028 में मध्यप्रदेश में सरकार बनानी है, तब स्वागत सत्कार स्वीकार करेंगे।
ये भी पढ़ें- Indore: आपसी सहमति से घोषित हो जाएगी एमपीसीए की कार्यकारिणी, महाआर्यमन होंगे अध्यक्ष