महू-नीमच हाईवे (फोरलेन) पर जिला मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर बाजेड़ा फंटे के पास एक वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार पति—पत्नी बाइक सहित सड़क से नीचे दूर-दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर किस वाहन ने मारी यह पता नहीं चल पाया। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। मृतकों की झाबुआ जिले के रहने वाले थे तथा मजदूरी कर घर लौट रहे थे।
हाईवे पर एक पट्टी पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है तथा दूसरी पट्टी से दोनों तरफ के वाहनों का आवगमन हो रहा है, इस कारण हाईवे पर जाम लग रहा है और एक्सीडेंट हो रहे हैं। इसे लेकर रात करीब साढ़े नौ बजे कांग्रेस नेता बंटी डाबी (नामली) तथा बड़ी संख्या में लोग उनके साथ पलदूना फंटे पर पहुंचे तथा टोल कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया।। नामली थाना प्रभारी ने समझाइश देकर चक्काजाम करने से उन्हें रोका। इसके बाद वे सड़क मरम्मत कार्य ठीक से करने तथा हादसों की रोकथाम करने की मांग को लेकर सड़क किनारे धरने पर बैठ गए। पुलिस की समाझाइस के बाद रात साढ़े दस बजे धरना समाप्त किया गया।
ये भी पढ़ें-
दिवाली से पहले मिलेगा लाडली बहनों को 'गिफ्ट', जानें सीएम मोहन यादव कब खातों में ट्रांसफर करेंगे राशि
जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय कीर्तन वसुनिया पिता कालिया वसुनिया निवासी ग्राम नवापुरा जिला झाबुआ अपनी पत्नी 27 वर्षीय रमताबाई के साथ मजदूरी करने के लिए मंदसौर-नीमच की तरफ गया था। शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे दोनों बाइक पर सवार होकर घर जाने के लिए जावरा की तरफ से रतलाम की तरफ आ रहे थे। तभी बाजेड़ा फंटे के पास किसी बड़े वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से कीर्तन, उसकी पत्नी और बाइक दूर-दूर जाकर गिरे तथा दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर नामली थाना प्रभारी रमेश कोली, एएसआइ हीरालाल चंदन व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
दिनभर में 20 एक्सीडेंट हुए, वाहन चालक से की मारपीट
कांग्रेस नेता बंटी डाबी ने बताया कि पैचवर्क के चलते एक तरफ की पट्टी पर करीब छह किलोमीटर दूर तक वाहनों का आवागमन बंद कर रखा है। दूसरी पट्टी से दोनों तरफ से वाहन आने से एक्सीडेंट हो रहे है। वहीं पलदूना गांव में जाने वाले रास्ते पर भी ठीक से व्यवस्था नहीं की गई। टोल कम्पनी की लापरवाही से आज दिनभर में करीब बीस एक्सीडेंट हुए लेकिन उनमें वाहनों की भिड़ंत हुई थी, कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं शाम को बड़ा एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने दोपहर में मरम्मत कार्य के इंचार्ज समझाया भी था कि पर्याप्त बैरीकेटिंग की जाए, ताकि एक साथ तीन वाहन नहीं निकले, इससे हादसे नहीं होंगे। उसके द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई। वहीं दोपहर में मरम्मत कार्य में लगे कर्मचारियों ने एक वाहन चालक से मारपीट की थी। इसका हमने विरोध भी किया था। वाहन चालकों की कोई गलती नहीं है। टोल कंपनी द्वारा ठीक से व्यवस्था नहीं करने से हादसे हो रहे है। हमारी मांग है कि मरम्मत कार्य के दौरान वाहनों के निकलने की अच्छी व्यवस्था की जाए तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए, ताकि हादसे नहीं हो। समाजसेवी भगवतीलाल गोहलोत ने कहा व्यवस्था ठीक हो, 200 मीटर पहले बैरिकैट्स लगाकर सिंगल वाहनों को निकाला जाए, हम यहां बैठे हैं, अभी तीन एक्सीडेंट हुए हैं।