महू-नीमच हाईवे पर रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्राम सिमलावदा के पास एक ट्राले में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्राले से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकले लगीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की दमकल बुलवाई। करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। आग से ट्राले का केबिन पूरी तरह जल गया तथा उसमें रखी मशीन का कुछ हिस्सा भी जल गया। ट्राला अजमेर से मशीन लेकर महाराष्ट्र के मुंबई स्थित नवा शिवा इलाके में जा रहा था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बिलपांक पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक कालूराम जाट निवासी शेरगढ़ जिला अजमेर साथी क्लीनर के साथ ट्राला (आरे-09-जीसी-3016) में हरियाणा में किसी फैक्ट्री के लिए मशीन लेकर नवी मुंबई क्षेत्र के नवा शिवा जा रहा था। वह बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 11 बजे ग्राम सिमलावदा पुहंचा था, जहां ट्राले के अगले हिस्सा में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने बड़ा रूप ले लिया। डरकर चालक कालूराम जाट और उसका साथी क्लीनर वहां से कहीं भाग गए। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस को सूचना दी। बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान, सातरूंडा चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह डावर व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा रतलाम नगर निगम के फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दमकल लेकर मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने में जुट गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। तब तक ट्राले का कैबिन बुरी तरह जल चुका था।
ये भी पढ़ें-
Deadly Cough Syrup: कफ सिरप से मासूमों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, जनहित याचिका पर कल होगी सुनवाई
चालक ने कहा चलते ट्राले में लगी आग
घटना के दौरान कुछ ग्रामीण मौके से निकले थे। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने घटना स्थल पर ट्राला खड़ा देखा था तथा उसके पास दो व्यक्ति बैठकर भोजन बना रहे थे। इससे पहले यह माना जा रहा था कि भोजन बनाने के लिए जलाई गई आग से ट्राले में आग लगी होगी। वहीं गुरुवार सुबह चालक कालूराम जाट ने पुलिस चौकी पहुंचकर बताया कि चलते ट्रक में अचानक आग लग गई थी। बिरमावल पुलिस चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह डावर ने बताया कि बाद में ट्रक चालक आ गया। ट्रक चालक ने बताया कि वह हरियाणा से मशीन लेकर नवा शिवा जा रहा था। सिमलावदा के पास चलते ट्रक में केबिन में आग लग गई। चौकी प्रभारी डावर ने बताया कि आग लगने के कारणों का जांच की जा रही है।