Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sagar News: CM Dr. Mohan Yadav will transfer the assistance amount of Ladli Behna Yojana in Bina
{"_id":"66dd5dbc4a1642efe90addb6","slug":"cm-dr-mohan-yadav-will-come-to-bina-on-09-september-will-transfer-the-assistance-amount-of-ladli-behna-yojana-sagar-news-c-1-1-noi1338-2082253-2024-09-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: मुख्यमंत्री यादव का बीना दौरा कल, लाडली बहना योजना की राशि करेंगे अंतरण, कई अन्य घोषणाओं की उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: मुख्यमंत्री यादव का बीना दौरा कल, लाडली बहना योजना की राशि करेंगे अंतरण, कई अन्य घोषणाओं की उम्मीद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Sun, 08 Sep 2024 07:49 PM IST
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 09 सितंबर को बीना आएंगे। इसके पहले 4 सितंबर को उनका आगमन प्रस्तावित था, लेकिन सीएम के पिताजी का निधन होने के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया था। बीना आगमन के लिए मुख्यमंत्री का अधिकृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक मुख्यमंत्री यादव कल दोपहर 1.10 बजे बीना पहुंचेंगे। करीब साढ़े तीन घंटे यहां रुकेंगे।
लाडली बहना योजना की सहायता राशि का करेंगे अंतरण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम के दौरान बीना सहित प्रदेश भर की लाडली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से सितंबर माह की सहायता राशि भेजेंगे। इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत पेंशन का भी हस्तांतरण किया जाएगा। कार्यक्रम भले ही लाडली बहनों का हो, लेकिन मुख्यमंत्री का यह बहुप्रतीक्षित दौरा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं विधायक निर्मला सप्रे का भविष्य भी तय करेगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद वे कभी भी कांग्रेस से और विधायक पद से त्याग पत्र दे सकती हैं। इसके बाद बीना में उपचुनाव का रास्ता भी साफ हो जाएगा।
क्या बीना को जिला बनाने की होगी घोषणा
स्थानीय जनता को उम्मीद है कि सीएम बीना को जिला बनाने की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन पड़ोसी शहर खुरई की जिला बनने की मजबूत दावेदारी से यह संभावनाएं धूमिल होती दिख रही हैं
फिलहाल मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री बीना में मंडी बामोरा को नगर परिषद और खिमलासा को तहसील का दर्जा देने के साथ ही बीना के वंचित गांवों को बीना नदी परियोजना से जोड़ने, सिविल अस्पताल को 100 बिस्तर का करने, बीना में रिंग रोड, पॉलीटेक्निक कॉलेज खोलने, बीना नगर पालिका की सीमा वृद्धि को स्वीकृति, ऑडिटोरियम एवं पार्क निर्माण सहित अन्य घोषणाएं कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।