Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Empty passengers going to Kumbh special train are preferring to go to Prayagraj by other means
{"_id":"67b1e44acfa09858bf00a15e","slug":"empty-passengers-going-to-kumbh-special-train-are-preferring-to-go-to-prayagraj-by-other-means-sagar-news-c-1-1-noi1338-2633549-2025-02-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mahakumbh: सागर रेलवे स्टेशन पर स्थिति सामान्य, प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालु अन्य साधनों का कर रहे इस्तेमाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahakumbh: सागर रेलवे स्टेशन पर स्थिति सामान्य, प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालु अन्य साधनों का कर रहे इस्तेमाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Sun, 16 Feb 2025 07:37 PM IST
Link Copied
देशभर में कुंभ मेले के लिए रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ और अव्यवस्थाओं की तस्वीरें सामने आ रही हैं। कहीं यात्री अधिक भीड़ के कारण ट्रेनों में सवार नहीं हो पा रहे हैं, तो कहीं पहले से सवार यात्री स्टेशनों पर ट्रेन के दरवाजे नहीं खोल रहे हैं। हालांकि, बुंदेलखंड अंचल के सागर जिले में स्थिति इसके विपरीत है। यहां के यात्रियों का एक बड़ा वर्ग प्रयागराज जाने के लिए यात्री ट्रेनों के बजाय अन्य यातायात साधनों का उपयोग कर रहा है।
बीना जंक्शन पर ट्रेनें और यात्री भार
बीना जंक्शन से प्रतिदिन दो ट्रेनें महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रही हैं। इनमें से एक बीना-प्रयागराज छिवकी मेला स्पेशल ट्रेन है, जो दिन में 11 बजे प्रस्थान करती है, जबकि दूसरी प्रयागराज एक्सप्रेस है, जो शाम 7 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन ललितपुर और खजुराहो होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचती है। इसके अतिरिक्त, कामायनी एक्सप्रेस और गोरखपुर एक्सप्रेस भी कटनी-सतना के रास्ते प्रयागराज जाती हैं।
हाल के दिनों में इन ट्रेनों में पहले की तुलना में अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गई है। बीना से प्रयागराज छिवकी जाने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन लगभग खाली ही प्रस्थान कर रही है। हालांकि, आगे के स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है, लेकिन बीना स्टेशन पर यात्रियों को बिना किसी धक्का-मुक्की के आसानी से स्थान मिल रहा है। वहीं, भोपाल से प्रयागराज जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में अपेक्षाकृत अधिक यात्री हैं, लेकिन स्थिति भारी भीड़ वाली नहीं है।
यात्रियों की प्राथमिकता में बदलाव
महाकुंभ के शुरुआती दिनों में जिले के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ अधिक देखी गई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है। लोग ट्रेन के बजाय सड़क मार्ग से प्रयागराज जाना अधिक पसंद कर रहे हैं।
सागर रेलवे स्टेशन पर भी सामान्य स्थिति
सागर रेलवे स्टेशन पर भी यही स्थिति देखने को मिल रही है। यहां से प्रतिदिन जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस और गोरखपुर एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तरह ही है।
सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बावजूद सागर और बीना स्टेशन पर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं में कोई विशेष बदलाव नहीं किया गया है। प्रशासन ने किसी अतिरिक्त प्रबंध की घोषणा नहीं की है, और वर्तमान व्यवस्थाएं सामान्य दिनों जैसी ही बनी हुई हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।