Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sagar Food department action against illegal gas refilling going on highway 16 domestic gas cylinders seized
{"_id":"670fc35c6d6c0479570508fc","slug":"food-department-took-action-against-illegal-gas-refilling-on-the-highway-and-seized-16-domestic-gas-cylinders-sagar-news-c-1-1-noi1338-2221106-2024-10-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: हाइवे पर चल रहे अवैध गैस रिफिलिंग पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, 16 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: हाइवे पर चल रहे अवैध गैस रिफिलिंग पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, 16 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Wed, 16 Oct 2024 07:32 PM IST
Link Copied
सागर जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-44 पर सागर-नरसिंहपुर सड़क मार्ग पर चितौरा गांव में हाइवे किनारे बनी दुकानों पर दिनदहाड़े घरेलू गैस से छोटे-छोटे सिलेंडरों में रिफिलिंग की जाती है। इससे ग्रामीण तो भयभीत रहते थे। वहीं, यह कार्य किसी अनहोनी का कारण भी बन सकता था। इस अवैध और खतरनाक काम को यहां लंबे समय से अंजाम दिया जा रहा है। इस अवैध काम को लेकर अमर उजाला ने प्रमुखता से खबर प्रसारित की थी।
बता दें कि अमर उजाला.कॉम पर खबर पब्लिश होने के बाद सागर जिला प्रशासन के नुमाइंदे अपने कर्तव्य के प्रति संजीदा हुए। बुधवार को ही जिला कलेक्टर के आदेश पर खाद्य विभाग की टीम ने चितौरा पहुंचकर कार्रवाई की है। कार्रवाई की जानकारी देते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निशांत पांडे ने बताया कि चितौरा में छापामार कार्रवाई करते हुए यहां हाइवे पर स्थित तीन दुकानों से 16 घरेलू एलपीजी सिलेंडर जब्त किए गए हैं।
आपूर्ति अधिकारी पांडे ने बताया कि इनमें नौ सिलेंडर भरे तथा सात सिलेंडर खाली थे। इसके अलावा गैस रिफिलिंग करने के उपकरण भी जब्त किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि सभी के प्रकरण बनाकर प्रतिवेदन अग्रिम कार्रवाई के लिए कलेक्टर को भेजा गया है। प्रकरण में आवश्यक वस्तु सेवा अधिनियम की धारा 3/7 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।