Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
The women who stole a newborn baby from the hospital and fled were caught as soon as they got off the bus
{"_id":"689dae0ae5e851d3c50d4a21","slug":"the-women-who-stole-a-newborn-baby-from-the-hospital-and-fled-were-caught-as-soon-as-they-got-off-the-bus-sagar-news-c-1-1-noi1338-3285079-2025-08-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: अस्पताल से नवजात को चुराकर भागीं महिलाएं, 15 किमी दूर से पकड़ लाई पुलिस, बस से उतरते ही दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: अस्पताल से नवजात को चुराकर भागीं महिलाएं, 15 किमी दूर से पकड़ लाई पुलिस, बस से उतरते ही दबोचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Thu, 14 Aug 2025 08:31 PM IST
Link Copied
अपने निर्माण के समय से अपनी लापरवाहियों, अव्यवस्थाओं तथा डॉक्टर्स की गुंडा गर्दी के लिए कुख्यात बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से अब 5 दिन के नवजात बच्चे की चोरी की घटना सामने आई है। बच्चा एक महिला चुराकर ले भागी थी जो पुलिस की तत्परता से अस्पताल से 15 किलोमीटर दूर कर्रापुर कस्बे में बस से उतरते वक्त पकड़ी गई।
गुरुवार सुबह बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रसूति वार्ड से पांच दिन का नवजात चोरी हो गया। नवजात की मां सोमती बाई पति श्रीराम आदिवासी निवासी बमौरी रेगुआ से मिली जानकारी के अनुसार करीब 9 बजे वार्ड में दो महिलाएं आईं और बच्चे को चुपके से उठाकर ले गईं। मेडिकल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं जब बच्चे की मां ने अपने परिजनों को यह बात बताई
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। इसी हंगामे के बीच अस्पताल के सुरक्षा गार्डों पर दो लोगों ने आरोप लगाया कि इस बच्चे की चोरी हो जाने की बात करने पर उनके साथ मारपीट की गई।
मामला गंभीर देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं की तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों में पुलिस ने सागर से करीब 15 किलोमीटर दूर कर्रापुर के पास बस से उतरते हुए दोनों महिलाओं को दबोच लिया। उनके पास से नवजात सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।
इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है ताकि चोरी के पीछे की वजह और किसी गिरोह की संलिप्तता का पता लगाया जा सके। वहीं अस्पताल प्रबंधन अपनी सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाहियों को छिपाते हुए पुलिस द्वारा बच्चे को बरामद कर लेने के बाद अपनी पीठ थपथपाते हुए नजर आया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।