Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sagar Two youths who went to immerse Ganpati idol died by drowning in pond rescue team took out body
{"_id":"66ea8e408cde27cf5703c214","slug":"two-youths-who-had-gone-for-ganpati-idol-immersion-died-due-to-drowning-in-the-pond-rescue-team-removed-the-bodies-sagar-news-c-1-1-noi1338-2118689-2024-09-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: गणपति प्रतिमा विसर्जन के लिए गए दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत, रेस्क्यू टीम ने निकाला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: गणपति प्रतिमा विसर्जन के लिए गए दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत, रेस्क्यू टीम ने निकाला शव
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Wed, 18 Sep 2024 03:07 PM IST
सागर जिले में गणपति विसर्जन करने गए दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक महाराजपुर की रहने वाले थे। मंगलवार रात दोनों युवक एक साथ डूमर गांव में बने तालाब में गणेश विसर्जन करने के लिए गए थे, तभी गणेश विसर्जन के दौरान पैर फिसलने से दोनों तालाब में डूब गए। तालाब की गहराई अधिक होने से दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
जानकारी के अनुसार, महाराजपुर के रहने वाले अभिलाष (25) और अनु (16) दोनों गणेश विसर्जन के लिए महाराजपुर से डूंगर गांव के तालाब में गणेश विसर्जन करने के लिए गए थे। रात का समय होने से गणेश विसर्जन के दौरान पैर फिसलने से दोनों युवक तालाब में जा गिरे। तालाब में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तालाब की गहराई ज्यादा होने से उन्हें बचाया नहीं जा सका।
सूचना मिलने के बाद महाराजपुर थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों की रात में स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की। लेकिन अंधेरा होने से कोई पता नहीं चल सका। दोनों युवकों को खोजने के लिए सागर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों का रेस्क्यू कर तालाब से बाहर निकाला है।
बताया जा रहा है कि जहां पर तालाब में गणेश विसर्जन किया जा रहा था, वहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। न ही लाइट की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान हादसा हो गया है। हादसे के बाद दोनों युवकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। एसडीआरएफ प्रभारी करन शिल्पकार ने बताया कि देर रात दो युवकों के तालाब में डूबने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे और देखा तो अंधेरा ज्यादा था तालाब की गहराई अधिक थी, जिससे रात में रेस्क्यू नहीं किया जा सका। सुबह दोनों युवकों का रेस्क्यू किया गया है, शव पुलिस को सौंप दिए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।