मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से मिले निर्देशों के अनुसार प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थनगरी स्थित नगर परिषद ओंकारेश्वर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान 2024 का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विशेष अभियान चलाकर स्वच्छता का कार्य पूरे नगर में किया गया।
वहीं, नगर परिषद की ब्रांड एंबेसडर ममता दुबे ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों एवं नगर परिषद सीएमओ संजय गीते के निर्देशन और नगर परिषद की अध्यक्ष मनीषा परिहार के मार्गदर्शन में सोमवार को नया बस स्टैंड पर सफाई अभियान का प्रारंभ किया गया है, जिसमें नगर परिषद के कर्मचारी, अधिकारी, सफाई मित्रों के अलावा नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षद, नागरिक ब्रांड एंबेसडर पत्रकार एवं महिला बाल विकास विभाग के साथ ही आगनवाड़ी की बहने भी मौजूद रहीं।
इस अभियान की शुरुआत में सर्वप्रथम शपथ दिलाई गई, जिसके बाद अध्यक्ष के निर्देशानुसार जरूरतमंदों को स्टील की थाली एवं सफाई सुरक्षा कर्मियों को साड़ी, टी-शर्ट, पानी की बोतल आदि का वितरण किया गया। वहीं, मंगलवार को सुबह 10 बजे से तीर्थनगरी के गजानन आश्रम से झुला पुल तक तथा 21 सितंबर को सिविल हॉस्पिटल, 23 सितंबर को नगर परिषद कार्यालय भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सामूहिक स्वच्छता अभियान करेंगी।
वहीं, 24 तारीख को नगर परिषद कार्यालय में हितग्रहियों को मूल योजना के लाभान्वित सफाई मित्रों को प्रमाण पत्र कार्डों का वितरण होगा, जिसके बाद 26 तारीख को जेपी चौक क्षेत्र में तथा 27 तारीख को नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड एवं 28 तारीख को आदर्श रोड, एक अक्तूबर को स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह स्मारक नया बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसके बाद दो अक्तूबर को नगर परिषद सभा कक्ष में संपूर्ण स्वच्छता अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले मातृ सेवा संगठन, छात्र सफाई मित्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।