शहडोल के ब्यौहारी में ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर आए शख्स ने 35 जोड़ा सोने के टॉप्स से भरे पैकेट को चोरी कर फरार हो गया और दुकानदार को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। घटना का खुलासा तब हुआ जब दुकानदार ने दुकान बंद करने के दौरान अपने सभी जेवरातों की गिनती की, जिसमें एक पैकेट गायब मिला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखा गया, तब जाकर कहीं घटना का खुलासा हुआ। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है।
मार्तंड़गंज का है मामला
पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मार्तंड़गंज में स्थित ज्वेलरी दुकान में यह वारदात हुई है। दुकानदार सत्यनारायण सोनी ने पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि सत्यनारायण की दुकान में एक शख्स ग्राहक बनकर पहुंचा था।
दुकान में मौजूद महिला को भनक तक नहीं लगी
दुकान में मौजूद महिला ने उसे जेवरात दिखाने शुरू किए, तभी आरोपी ने बड़ी चालाकी से गहने के डिब्बे से अपनी उंगलियों के बीच एक सोने के टॉप्स से भरे पैकेट को हाथों के बीच फंसाकर अपने पीछे की जेब में रख लिया। आरोपी ने इतनी चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया कि दुकान में मौजूद महिला को इसकी भनक तक नहीं लग पाई।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: श्रीगंगानगर में डीएम डॉ. मंजू और MLA बिहानी के बीच तीखी नोकझोंक, तमीज व डेकोरम तक पहुंची बात
केस दर्ज, तलाश शुरू
पीड़ित ने बताया कि उस पैकेट में 35 जोड़ा कान के टॉप्स थे, जिसका वजन लगभग 32 ग्राम है, जिसकी कीमत 4.30 लाख से अधिक है। सीसीटीवी में आरोपी चोरी करता दिखाई दे रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अपनी जांच शुरू की है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इसी तरह की एक घटना कोतवाली थाने के पास स्थित एक ज्वेलरी दुकान में बीते माह हुई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, लेकिन मामले में आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।