Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A reel of aerial fire from a double-barrel gun landed the youth in the police station.
{"_id":"68fafca449ead8956c0643ae","slug":"a-reel-of-aerial-fire-from-a-double-barrel-gun-landed-the-youth-in-the-police-station-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3549469-2025-10-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: दो नली बंदूक से हवाई फायर की रील बनाना पड़ गया महंगा, युवक और उसके चाचा पहुंचे थाने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: दो नली बंदूक से हवाई फायर की रील बनाना पड़ गया महंगा, युवक और उसके चाचा पहुंचे थाने
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Fri, 24 Oct 2025 11:03 AM IST
Link Copied
शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र में एक युवक को रील बनने का शौक महंगा पड़ गया, रील वायरल होते ही पुलिस थाने में उसकी पेशी हो गई। हालांकि पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू की है। युवक दो नली बंदूक से हवाई फायर करता नजर आ रहा है।
पुलिस ने बताया कि खैरहा थाना क्षेत्र के छिरिहटी गांव निवासी राहुल गुप्ता नामक युवक को बंदूक लेकर हवाई फायर करने वाली रील सामने आई है। जिसे थाने बुलाया गया था। राहुल गुप्ता के चाचा एक निजी संस्था में गार्ड है। उसने अपने चाचा की दो नली बंदूक से चाचा की मौजूदगी में ही हवाई फायर कर मोबाइल पर रील बनाई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला खैरहा पुलिस तक पहुंचा। खैरहा पुलिस ने चाचा-भतीजे को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की। प्राथमिक जांच में पता चला कि वीडियो एक साल पुराना है जिसे किसी ने दोबारा वायरल कर दिया। पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रही बंदूक की लाइसेंस और समयावधि की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि हथियारों के साथ रील बनाना और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
खैरहा थाना प्रभारी उमा शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि चाचा भतीजे को थाने बुलावा गया था, वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है। हमने जांच शुरू की है। लोगों से अपील भी है कि वह इस तरह का हवाई फायर से बचें और जो वीडियो सामने आया है। उस पर हम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में कार्रवाई करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।