शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुर्रा गांव में बुधवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 24 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब महिला अपने घर से खेत पर बने दूसरे घर की ओर जा रही थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार शाम लगभग 7 बजे की है। बेलाबाई पति ओमकार बस्ती स्थित घर से खाना बनाकर खेत पर बने घर पर ले जा रही थीं। पूरा परिवार वहां पहले से मौजूद था। इस दौरान तेज बारिश के साथ जोरदार गड़गड़ाहट हुई और आकाशीय बिजली गिर गई। आसपास के लोग तुरंत महिला की ओर भागे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:
भोपाल में अमर उजाला संवाद आज; होटल ताज लेक फ्रंट में जुटेंगी दिग्गज हस्तियां
पति ओमकार ने बताया कि हम रात में खेत पर बने मकान में ही रहते हैं। रोजाना खाना बस्ती के घर में बनकर आता है। बेला खाना लेकर आ रही थी, तभी तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और यह दर्दनाक हादसा हो गया। शोर सुनकर हम उस ओर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। आज गुरुवार को पीएम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जैतपुर क्षेत्र में भारी बारिश से नदी उफान पर
जैतपुर क्षेत्र में पिछले कुछ घंटों से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कुनुक नदी उफान पर है। नदी के बहाव का स्तर जमीन के समतल तक पहुंच गया है, जिससे कई भीतरी मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। इस स्थिति का वीडियो भी सामने आया है।