{"_id":"685c5139c5b6eb41c00fd285","slug":"video-pain-of-emergency-no-appeal-no-lawyer-and-no-argument-2025-06-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"आपातकाल का दर्द : 'नो अपील, नो वकील और नो दलील ! 18 महीने रहे जेल में'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आपातकाल का दर्द : 'नो अपील, नो वकील और नो दलील ! 18 महीने रहे जेल में'
झांसी ब्यूरो
Updated Thu, 26 Jun 2025 02:33 AM IST
झांसी। 1975 में आपातकाल के दौरान जिसे चाहा, उसे पुलिस ने जेल में बंद कर दिया। फिर चाहें कोई शिक्षक हो या विद्यार्थी। जेल में तमाम यातनाएं दी गईं। समाचार पत्र मांगने पर लाठीचार्ज किया गया। अखबार बेचने पर नाखून उखाड़े गए। जेल जाने वाले परिजनों को भी डराया-धमकाया गया। माफीनामा लिखने के लिए मजबूर किया गया। मगर हमने हिम्मत नहीं हारी। हर जुल्म और यातना सहन की। अमर उजाला से बातचीत के दौरान आपातकाल के दौरान का ये दर्द लोकतंत्र सेनानियों ने बताया किया है।
.............................
पुरानी पसरट निवासी हरिमोहन गुप्ता (79) आपातकाल के दौरान करीब 18 महीने जेल में रहे। उन्होंने बताया कि वह बीबीसी में शिक्षक थे। साथ ही संघ के शहर शारीरिक प्रमुख थे। 16 अगस्त 1975 को सुबह साढ़े छह बजे साइकिल से विद्यालय जा रहे थे। तभी मिठाई वाली गली में पुलिस ने उन्हें रोक लिया और कोतवाली चलने के लिए कहा। जुर्म पूछा तो बोले कि सरकार के खिलाफ बैठक कर लोगों को भड़का रहे हो। आपातकाल का माहौल नो अपील, नो वकील और नो दलील जैसा था। कहा कि जेल में आपातकाल के दौरान पकड़े गए लोगों को सी श्रेणी में रखा जाता था। उन्हें आम कैदियों की तरह खाने में दूध आदि नहीं दिया जाता था। कहा कि उस काल में संघ ने समाज के सहयोग से जेल गए लोगों की हिम्मत को टूटने नहीं दिया। तरह-तरह के उदाहरण देकर हमारा जज्बा मजबूत रखा जाता था। हमसे कहा जाता था कि अत्याचार हमेशा नहीं रहेगा, जेल से छूटेंगे जरूर। सात जनवरी 1977 को वह जेल से छूटे।
ब्यूरो
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।