{"_id":"685c05453cd0ab37de01df9e","slug":"video-video-50-paratashata-aparathha-nasha-ka-karanae-hata-ha-aaiipaesa-akhalsha-nagama-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: 50 प्रतिशत अपराध नशे के कारण होते है: आईपीएस अखिलेश निगम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: 50 प्रतिशत अपराध नशे के कारण होते है: आईपीएस अखिलेश निगम
लाल ब्रिगेड व सनातन महासभा के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मद्यनिषेध दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को 1090 चौराहा पर नशा मुक्त संकल्प सभा, नुक्कड़ नाटक व शिविर का आयोजन किया गया। संयोजक डॉ. प्रवीण ने बताया कि उ प्र में खतरनाक क्रूड मिलाकर मादक पदार्थ तैयार किया जा रहे है और लखनऊ राजधानी में ही स्मैक सहित मेडिकल स्टोर से नशे की दवाएं व इंजेक्शन युवाओं को बर्बाद करने के लिए आसानी से उपलब्ध है।
कई थाना स्तर पर स्मैक जैसा जहर 250 से 400 रुपये पुड़िया के रूप में उपलब्ध है। विशेष रूप से गलियों, पार्कों, पुल के नीचे, बस्तियों के आस पास स्मैक बेचने वाले पाए जाते है और 1000 नशा पीड़ितों के इलाज लक्ष्य पर 59 प्रतिशत स्मैक, शेष 27 प्रतिशत चरस, गांजा, भांग, नींद की गोली और व्हाइटनर के लोग पाए गए शेष शराब से पीड़ित है।गोष्ठी के पूर्व मद्यनिषेध विभाग उ प्र द्वारा एसपी चौहान द्वारा निर्देशित नशा मुक्ति विषयक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईपीएस अखिलेश निगम ने नशे से होने वाले नुकसान को बताते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को बचाने के लिए हम लोग विश्वविद्यालय व विद्यालय स्तर पर जुलाई माह से जन जागरण अभियान चलाने का कार्य करने जा रहे है और मेडिकल स्टोर स्तर पर भी नींद की दवाओं की बिक्री बिना चिकित्सक के पर्चे के देना बंद करने को लेकर भी मुहिम होगी।
आज विशेष तौर पर नशा व अपराध मुक्त भारत अभियान को प्रारंभ किया गया है क्योंकि पचास प्रतिशत अपराध नशे के कारण होते है और नशा करने वाले संगीन अपराध को अंजाम देते है। इस अभियान के अंतर्गत स्कूल/कॉलेज के आस पास विशेष नशा मुक्त जोन बनाकर अभियान चलाना तय है। आज के नशा व अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश शिविर में सामूहिक रूप से सभी ने नशा मुक्त संकल्प आईपीएस अखिलेश निगम,आशा सिंह, राज्य मद्यनिषेध अधिकारी आर एल राजवंशी, डॉ प्रवीण के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता विकास मिश्र ने किया।
इस अवसर पर स्वामी आनंद नारायण, डॉ0 अमित नायक,आशा सिंह, रवि कचरू, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, तेजस्वी गोस्वामी, प्रिंस गिरी, शोभित सिंह, मधुबाला, अंजनी पांडे, अतुल तिवारी, अर्जुन, शक्ति सिंह, सुनीता गोस्वामी,जी0सी0जोशी आदि उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न संगठनों में संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल,पनुन कश्मीर,विनायक ग्रामोउद्योग संस्थान,नंदीग्राम सेवा ट्रस्ट के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।