{"_id":"685bb007ca61f5a56c0a7917","slug":"video-namami-gange-team-raised-awareness-about-cleanliness-at-the-front-ghat-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"वाराणसी में नमामि गंगे की टीम ने सामने घाट पर स्वच्छता का अलख जगाया, जनता ने लिया संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी में नमामि गंगे की टीम ने सामने घाट पर स्वच्छता का अलख जगाया, जनता ने लिया संकल्प
काशी की उत्तरवाहिनी गंगा का 85वां पक्का घाट सुबह से स्वच्छता का आगाज होने से खिलखिला रहा था। नवनिर्मित सामने घाट के गंगा तट पर आरती के बाद आमजन ने नमामि गंगे टीम का स्वच्छता में सहयोग भी किया। महिलाओं ने भी अभियान में सहभागिता निभाई । बुधवार को नमामि गंगे के स्वच्छता मिशन सबका साथ हो - गंगा साफ हो अभियान के लिए नमामि गंगे टीम सुबह पांच बजे सामने घाट पहुंची तो सफाई के लिए नागरिकगण भी इंतजार करते मिले। सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान का आगाज किया। इस दौरान सामने घाट पर उपस्थित नागरिकों ने भी सफाई में साथ निभाया तो स्वच्छता का रथ बढ़ता ही चला गया। गंगा तट पर बिखरे कचरे को एकत्र किया तो उसे बाहर तक भी पहुंचाया गया। गंदगी के साफ होने के बाद सामने घाट का अलौकिक परिसर चमकने लगा। लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर सफाई के इस अभियान को सदैव बरकरार रखने का संकल्प लिया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनजीवन में नदियों का महत्व इसी से जाना जा सकता है कि धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक, व्यापारिक, पर्यटन, स्वास्थ्य, कृषि, शैक्षिक, औषधि, पर्यावरण और न जाने कितने क्षेत्र हैं जो हमारी नदियों से सीधे-सीधे जुड़े हुए हैं। नदियों का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है । इस मौके पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, सुभाष श्रीवास्तव, उषा सिंह, महेंद्र तिवारी, सुषमा कौशिक, राम सिंह, डॉ मीना मानसी, पुष्पा तिवारी, अजय सिंह, शर्मिला सिंह प्रियंका सिंह, संजीवनी सिंह, सुधा सिंह, लाल बहादुर गिरी, अमित पांडेय आदि ने सहभागिता निभाई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।