{"_id":"685c363a933d65256d048429","slug":"video-on-50-years-of-emergency-dr-dinesh-sharma-said-that-i-was-also-tortured-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"आपातकाल के 50 साल: 'मुझ पर भी अत्याचार हुआ', नोएडा में बोले डॉ. दिनेश शर्मा- देश की आत्मा संविधान की हत्या की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आपातकाल के 50 साल: 'मुझ पर भी अत्याचार हुआ', नोएडा में बोले डॉ. दिनेश शर्मा- देश की आत्मा संविधान की हत्या की
नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 25 Jun 2025 11:17 PM IST
आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर बुधवार को सेक्टर 12 स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा शामिल हुए। उन्होंने आपातकाल के दौरान उनके और उनके परिवार संग हुए अत्याचार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हुए अत्याचार का जिक्र किया। उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने बुधवार को हुए कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि आपातकाल के दौरान पूरे देश की आत्मा कहे जाने वाले संविधान की हत्या की गई थी। उन्होंने आगे कहा कि उस दौरान पूरे देश के युवाओं से लेकर कई परिवारों संग अत्याचार हुए। उन्होंने इसके साथ साथ अपने साथ हुए अत्याचार पर कहा कि जब आपातकाल था, इस दौरान उन्होंने कहा, " मै 9 साल का था, पिता केदारनाथ मदारी जन संघ के कार्यकर्ता थे और वह पहलवान थे, तब देखा कि अचानक पुलिस आ जाती है, ओर छत से कूदकर भाग गए। जब कुछ नहीं दिखा तो मां से कहा कि बता दो, जब मां ने नहीं बताया तो उन्हें पुलिस वालों ने उल्टा लटका कर कहा कि बता दो नहीं तो बेटे को ऐसे ही उल्टा लटका छोड़ दूंगा। इसके बार उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बारे में कहा कि राजनाथ सिंह को उस समय जेल पर डाला गया। तब उनकी माता का निधन हो गया था, फिर भी उन्हें नहीं छोड़ा गया। 13वीं में भी उन्हें जेल से नहीं छोड़ा गया। इतना अत्याचार किया गया।" इस दौरान उन्होंने कहा कि जो संसद के लाल रंग की डायरी लेकर संविधान बचाने की बात कहते हैं उनके परिवार ने खुद संविधान का गला घोंटने का प्रयास किया। इसके साथ ही नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि आपातकाल के दौरान स्थिति ऐसी थी कि हर एक इंसान के हाथों में बेड़ियां जकड़ रखी थी, वह कुछ भी नहीं कर सकते हैं, सारा अधिकार सिर्फ सरकार के पास था। इस दौरान जिले के सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि आपातकाल सत्ता के लोभ में जिन्होंने लगाई, मां बेटे दोनों को आगे चलकर हार मिली। डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अब भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। हम विश्व की चौथी अर्थ व्यवस्था बन चुके हैं। आज हम आयातक नहीं बल्कि निर्यातक हैं। हम अब दवाइयों से लेकर वैक्सीन और उत्पाद बना कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। हमारे उत्पाद निर्यात किए जा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।