Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A young man drowned in a pond; police delayed the rescue, leading to a road blockade.
{"_id":"68faf37374937100340a0e2f","slug":"a-young-man-drowned-in-a-pond-police-delayed-the-rescue-leading-to-a-road-blockade-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3549464-2025-10-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: तालाब में डूबा युवक, पुलिस ने की लेट लतीफी तो लोगों ने किया चक्काजाम, रेस्क्यू दल ने निकाला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: तालाब में डूबा युवक, पुलिस ने की लेट लतीफी तो लोगों ने किया चक्काजाम, रेस्क्यू दल ने निकाला शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Fri, 24 Oct 2025 09:45 AM IST
Link Copied
बुढार थाना क्षेत्र में चक्काजाम करना अब आम होता जा रहा है। पुलिस पर लेट लतीफी का आरोप लगाते हुए लोगों ने सड़क पर चक्काजाम लगा दिया, जिससे बुढार से खैरहा मार्ग लगभग एक घंटे तक बंद रहा दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। मामला तब बिगड़ा जब एक युवक तालाब में डूब गया और लापता हो गया। इसकी तलाश के लिए पुलिस के साथ रेस्क्यू दल मौके पर समय पर नहीं पहुंचा, तब जाकर लोगों ने चक्काजाम लगा कर जल्द रेस्क्यू करने की मांग की गई। पुलिस की समझाइश और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचने के बाद यह जाम खुला।
पुलिस ने बताया कि बुढ़ार थाना क्षेत्र ग्राम सरईकापा में एक युवक तालाब में डूब गया। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र कोल निवासी सरईकापा अपने दो अन्य साथियों के साथ तालाब के पास देखा गया था। इसके बाद वह लापता हो गया और रात में घर नहीं पहुंचा। शिकायत पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। युवक की तलाश के करने के लिए एसडीइआरएफ की टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू टीम को मौके पर आने पर जब लेट हुआ तो नाराज लोगों ने खैरहा बुढार मार्ग पर चक्काजाम लगा दिया। टीम तालाब पहुंची और रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया है।
वहीं जब इस मामले में एसडीआरएफ के प्रभारी उप निरीक्षक कोमल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बुढार पुलिस ने जब हमें सूचना दी तो हमने अपनी आठ सदस्यीय दल मौके पर भेजा और शव को तालाब से बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया है। आगे की जांच बुढार पुलिस कर रही है। हमने सूचना के तुरंत बाद टीम मौके पर रवाना की थी। बुढार थाना क्षेत्र में इन दिनों चक्काजाम लगातार हर घटनाओं में हो रहा है। लोगों का आरोप है कि पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर समय पर नहीं पहुंचती जिससे लोगों में गुस्सा रहता है। जिससे चक्का जाम लग रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।