जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना कलहारी गांव की है, जहां खेत में शव देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ब्यौहारी थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पेशे से पिकअप चालक था मृतक
मृतक की पहचान अजय कुशवाहा पिता छोटे लाल कुशवाहा (उम्र 23 वर्ष) निवासी कलहारी के रूप में हुई है। अजय पेशे से पिकअप वाहन चालक था। पुलिस के अनुसार शव जिस स्थान पर मिला है, वहां से अजय का घर लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी बरामद हुई है, जिससे मामला और संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
मंगलवार को घर से निकला था मृतक
परिजनों के मुताबिक अजय मंगलवार शाम को बाइक से घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह खेत में शव मिलने की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव के पैर और कपड़ों पर जलने के निशान पाए गए, जिससे परिजनों ने हत्या कर शव खेत में फेंके जाने की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ें:
पांच दिन से बेटे की तलाश में भटक रही मां, शुक्रवार को काम पर निकला था युवक
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में शव पर जलने के निशान मिले हैं, लेकिन मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।