Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Hear the theft of lakhs of rupees by breaking the lock of the house, police busy investigating
{"_id":"683bdc9591688dc4390446a8","slug":"hear-the-theft-of-lakhs-of-rupees-by-breaking-the-lock-of-the-house-police-busy-investigating-case-of-byawari-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3011919-2025-06-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: सूने घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस; ब्यौहारी का मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: सूने घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस; ब्यौहारी का मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Sun, 01 Jun 2025 02:37 PM IST
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के पसगढ़ी गांव में सूने घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। घटना उस वक्त घटी जब घर में मौजूद महिला गांव में स्थित दूसरे घर में सोने चली गई थी। सुबह पड़ोसियों ने घर में चोरी की घटना की जानकारी परिवार को दी। इसके बाद परिजन घर पहुंचे तो देखा तो घर में चोरी हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि भगवानदीन के घर यह चोरी की वारदात हुई है। भगवानदीन का कहना है कि गांव में हमारे दो घर हैं। जिस घर में चोरी हुई उस घर में केवल मां रहती है। खाना खाने के लिए मां मेरे घर आ गई और रात में यहीं सो गई थी। दूसरे घर में उस दौरान ताला लगा हुआ था। इसका चोरों ने फायदा उठाया और घर में लगे ताले को तोड़कर चोर अंदर घुस गए और घर में रखे सोने-चांदी के जेवर एवं नगद लेकर कर चोर फरार हो गए हैं।
भगवानदीन के अनुसार घर में सोने-चांदी के जेवर एवं नगद 80 हजार रखे थे जिसे चोर चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित ने बताया कि सुबह पड़ोस के लोगों ने घर का ताला टूटा देखा तो हमें फोन कर इसकी जानकारी दी। हमारा दूसरा घर भी गांव में ही कुछ दूरी पर स्थित है। हम सभी लोग घर पहुंचे तो घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था, और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसे देखने से यह पता लग गया कि घर में चोरी की वारदात हो गई है। इसके बाद हमने पुलिस को मामले की खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस अब जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार यह चोरी लगभग चार लाख रुपए की है। शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र में भी लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, और चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।